शनिवार, अप्रैल 26, 2025
होम ब्लॉग पेज 15

अभी तक न्यूज़ चैनल का 20वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया 

0

जनपद बिजनौर मे सबसे पहले न्यूज़ चैनल पर जनपद वासियों को समाचारों का प्रसारण सुनवाने वाले अभी तक न्यूज़ चैनल का 20वां वार्षिक उत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के रूप में धूमधाम से आयोजित किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान बॉबी एवं नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण आदि से किया। कार्यक्रम में मात्र 6 वर्षीय बालिका ईशानी मित्तल ने अपने नृत्य के प्रभावी प्रस्तुतीकरण से उपस्थित समूह को अचंभित कर दिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धामपुर क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने चैनल के डायरेक्टर शरद राजवंशी को 21 वे वर्ष में प्रवेश करने वाले जनपद के सबसे अधिक लोकप्रिय हो चुके अभी तक चैनल को मंडल एवं प्रदेश स्तर पर ले जाने का आवाहन करते हुए प्रगति एवं उन्नति की मंगलमय शुभकामनाएं भी प्रदान की। उन्होंने शरद राजवंशी के दोनों कर्तव्यनिष्ठ पुत्रों अक्षय राजवंशी एवं हर्षित राजवंशी को भी प्रोत्साहित किया कि वह अपने पिता द्वारा लगाए गए पौधे को वट वृक्ष का स्वरूप दिलाने के लिए अपनी निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता का उपयोग चैनल की प्रगति एवं उन्नति के लिए किए जाने का संकल्प ले। उन्होंने अभी तक चैनल के डायरेक्टर शरद राजवंशी की व्यवहारिकता मृदु भाषिता तथा सभी को सम्मान देकर कार्य करने की भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2004 में आरोपित किया गया पौधा यदि आज बट वृक्ष की रूप धारण करने की ओर बढ़ रहा है तो उसका पूरा श्रेय शरद राजवंशी एवं उनके सभी सहयोगियों को जाता है। अनंत श्री शिव शक्तिपीठ एवं संस्कार शाला के संस्थापक आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र भारद्वाज ने मंगलाचरण एवं मंत्र उच्चारण के बीच वातावरण को आध्यात्मिकता की अनुभूति कराई जिसमें भूमिका भारद्वाज का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। रोमियो मयूर के संरक्षण एवं निर्देशन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत दुर्गा पब्लिक स्कूल की दो प्रतिभाशाली छात्राओं छात्राओं काव्य चौधरी एवं प्रज्ञा सिंह ने अपने विद्यालय की शिक्षिका गरिमा भारद्वाज के निर्देशन में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से की। इसके अतिरिक्त दोनों छात्राओं ने आध्यात्मिक गीत बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं की प्रस्तुति पर किए गए। नृत्य पर भी भरपूर प्रशंसा प्राप्त की इसके अलावा अनन्या वंदना शर्मा और पलक आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां और कला के प्रदर्शन से समा बांध दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान बॉबी ने भी अभी तक चैनल तथा उसके डायरेक्टर शरद राजवंशी द्वारा संघर्ष पूर्ण वातावरण के बीच अर्जित की गई। विभिन्न उपलब्धियां की प्रशंसा करते हुए चैनल की प्रगति एवं उन्नति की शुभकामनाएं प्रदान की। पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की चर्चा करते हुए कहां कि अभी तक चैनल अपनी प्रभावी कार्यप्रणाली और सहयोगी पत्रकारों के माध्यम से निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र धनोरिया ने अभी और तक को अलग अलग रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि 550 वर्ष इंतजार करने के बाद जिस प्रकार 22 जनवरी 2024 का सौभाग्यशाली अवसर अब लोगों को प्राप्त हो रहा है। उसी का वास्तविक नाम अभी तक है कार्यक्रम में पहुंचे अन्य अतिथियों भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद छाछर स्वस्तिक गार्डन के डायरेक्टर शरत चंद शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता उदित जैन विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रयास हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दिनेश कुमार, पूर्व नामित सभासद राकेश चौधरी, डॉक्टर गगनप्रीत, नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी सुभाष कुमार, अफजलगढ़ के समाजसेवी केंद्र चौहान आदि ने समसामयिक विचारों के माध्यम से अभी तक चैनल के प्रगति एवं उन्नति की कामना की कार्यक्रम का शायराना अंदाज में कुशल एवं प्रभावी संचालन पवन संगम ने किया। अंत में अभी तक चैनल के डायरेक्टर शरद राजवंशी ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग बनाए रखने की बात कही

घने कोहरे ने रोकी वाहनो की रफ्तार, ठंड से ठिठूरे लोग

0

जनपद बिजनौर में सुबह से ही घना कोहरा होने की वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है जिसकी वजह से जहां एक तरफ ठंड बड़ी है तो वहीं दूसरी तरफ वाहन चालकों के सामने दुर्घटना का खतरा बढ़ता जा रहा है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से ठंड का कहर देखा जा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा बड़ी दिक्कत उन लोगों को है 0जिन लोगों को किसी न किसी काम से बाहर जाना है, और वह लोग घने कोहरे की वजह से सफर करते समय खतरा मोल ले रहे हैं। इस कोहरे की वजह से लगातार हादसे देखे जाते हैं। आप को बतादे की कोहरे और ठण्ड की ठिठुरन को देखते हुए जिला प्रसाशन ने 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक कक्षा 12 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने इस आदेश को कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं

A.T.M में फेवीक्विक लगाकर रकम उड़ाने वाले दो गिरफ्तार 

0

थाना बिलारी पुलिस ने 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी एटीएम, आधार कार्ड, अवैध तमंचा, कार व 9000 रुपये नगद किये बरामद। आपको बता दे गैंग एटीएम मशीन में कार्ड इनसर्ट करने वाले स्थान पर फेवीक्विक लगा देता था। कार्ड फंसने पर ग्राहक को बोलता था, कि दोबारा पिन डालो तो कार्ड बाहर आ सकता है। दोबारा पिन एंटर करने के दौरान गैंग के मेंबर पिन रीड कर लेते थे। इसके बाद भी जब कार्ड बाहर नहीं आता था तो ग्राहक को अंदर बैंक में जाकर शिकायत करने की बात बोलकर भेज देते थे। इस बीच मशीन के कार्ड निकाल लेते थे और गायब हो जाते थे। इस कार्ड और पिन का यूज करके दूसरे किसी एटीएम से रकम निकाल लेते थे

छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत

0

बिजनौर में छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत कानों में एयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा। युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
दरअसल आपको बता दें बिजनौर के कोतवाली देहात के गांव निवासी अर्शित 20 वर्षीय पुत्र राजवीर जो कि इंटर का छात्र था। देर शाम अर्शित कृष्णा फार्म के पास रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रेक पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के भाई दीपांशु का कहना है कि मृतक उसका बड़ा भाई था और उसने इस साल इंटर की परीक्षा पास की थी। देर शाम वह रेलवे ट्रैक के पास कानों में ईयरफोन लगाकर बात कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई

एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या

0

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र में युवक ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या। गोली चलने से मोहल्ले में मची अफरा तफरी। अज्ञात कारणो के चलते युवक ने वारदात को दिया अंजामए घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, दरअसल जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है की युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्म घाती कदम उठाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गहनता से पुलिस जांच में लगी हुई है

कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने धूमधाम से मनाया 138वा स्थापना दिवस

0

शेरकोट में 138बा स्थापना दिवस कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने धूमधाम से मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरकोट में कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस कमेटी शेरकोट के नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी ने नगर की मोर वाली कोठी पर झण्डा फेराया ओर देश के अमर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों श्रद्धांजलि अर्पित कर सम्मानित किया। झण्डा फेराने के बाद नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी की अध्यक्षता एवं नगर महासचिव सलीम पेंटर के संचालन में एक विचार गोष्टी हुई। कांग्रेस जनो ने कांग्रेस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और पार्टी की मजबूत करने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी ने सभी कांग्रेस जनो का आव्हान करते हुए कहा किए सभी कार्यकर्ता 2024 के चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुट जाये और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए गांव गांव घर घर जा करए कांग्रेस की विचारधारा को आम जन तक पहुँचने का कार्य महेनत के साथ करे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दीकीए जिला सचिव खुर्शीद अनवर कासमीए अता उर रबए सलीम पेंटरए नदीम पठानए सलीम रज़ाए नदीम कुरैशीए नौशाद मुन्नाए फैजान शेखए मास्टर इज़हार सिद्दीकीए शिबलूए राजेंद्र सिंहए बशारत बरकतए मोहम्मद सैफीए नौशाद अहमदए मौहम्मद अनसए विपिन कुमारए आदि कांग्रेस जनए मेराज सिद्दीकी नगर अध्यक्ष शेरकोटए मौजूद रहे

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

0

धामपुर में दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर दमयंती देवी नर्सिंग होम मे लगाया गया। शिविर का शुभारंभ दीर्घ अवधि से समर्पित भाजपा कार्यकर्ता सुशील अग्रवाल उर्फ सिल्लू द्वारा फीता काटकर किया गया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन धामपुर नगर के नगर अध्यक्ष युवा अंकुर गोयल, हिमांशु कंसल, जोगेंद्र सिंह, मोहित, रजनीश, पीयूष, आदि संयुक्त रूप से मौजूद रहे। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनिल दास फिजिशियन ने 120 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में पॉलिथीन मुक्त अपना देश प्रदेश अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी 10 रूपये सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में साहिल पंकज अग्रवाल, सतीश वर्मा, संदीप कुमार, संकेत अग्रवाल, आदि का योगदान सराहनीय रहा

बैंक जा रही महिला का पर्स छीन कर चोर हुए फरार

0

चांदपुर नगर के एक मोहल्ले में महिला से रुपए एवं सोने की अंगूठी रखा थैला छीन कर चोर हुए फरार। सूचना पर पहुंची पुलिस। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाल में जुटी। आपको बता दे चांदपुर के शांतिकुंज मोहल्ला में चोरों ने एक महिला से बात करते करते उसका थैला छीन कर भाग गए। थैले में रुपए एवं सोने की अंगूठी रखी बताई गई है। महिला ने थाने जाकर तहरीर दी। तहरीर को लेकर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई तथा घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि चोर पुलिस की पकड़ में आ जाए

खनन के नियमों का उल्लंघन कर रहे तीन डंपरों को किया सीज, मचा हड़कंप

0

थाना नूरपुर पुलिस ने उप जिलाधिकारी चांदपुर मनोज कुमार के आदेश पर तीन डम्परों को किया सीज। इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में मचा हडकंप। दरअसल आपको बता दे जनपद बिजनौर के थाना नुरपुर क्षेत्र में खनन माफिया मिट्टी के अवैध खनन के कार्य को डम्परों द्वारा अंजाम दे रहे थे। सूचना पर उप जिलाधिकारी चांदपुर मनोज कुमार द्वारा सँयुक्त टीम द्वारा नुरपुर थाना क्षेत्र में खनन कर रहे तीन डम्परों को कब्जे में लिया गया और मामले में जाच पड़ताल में नियमो का उलंघन करने पर खनन कर रहे डम्परों पर कार्यवाही की गई है। उप जिलाधिकारी चांदपुर मनोज कुमार ने बताया।

सद्भावना यात्रा का स्वागत और सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

0

स्योहारा में बीती रात धामपुर मार्ग स्थित एक हॉल में आयोजित उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चल रही प्रादेशिक प्रवास एवम सद्भावना यात्रा का प्रदेश चेयरमैन एवम जिला अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने सभी स्वर्णकार समाज के लिए एकता का आह्वान करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज को किसी भी स्तर पर किसी भी अधिकारी से डरने या दबने की जरूरत नही है। क्योंकि स्वर्णकार सबसे ज्यादा टैक्स की भरपाई कर सरकारी मशीनरी को मजबूत करने का काम करता है। लेकिन उसके बावजूद भी स्वर्णकार समाज का उत्पीड़न जारी है, जिसका विरोध हम और हमारा संगठन बड़े स्तर तक करता है, साथ ही उन्होंने सरकार से हर स्वर्णकार के लिए शस्त्र लाइसेंस और पर्याप्त सुरक्षा की मांग को भी दोहराया, इसके अलावा उन्होंने अपनी इस यात्रा को प्रदेश व्यापी बताते हुए सभी से सहयोग की अपील की। सफल और भव्य कार्यकम के आयोजन पर मुकुल वर्मा ने अरुण वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए खुले मंच से उन्हे एसोसिएशन का सबसे जांबाज और सक्रिय पदाधिकारी बताते हुए उनकी तारीफ की। कार्यक्रम के बीच जहां जिले भर से आएं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया तो, वहीं पत्रकार अमीन अहमद, नजम सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी और इकबाल अंसारी को भी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्मानित करते हुए मिडिया को बेहद जरूरी और मजबूत स्तंभ बताया। इस सफल कार्यक्रम का संचालन खुद अरुण वर्मा द्वारा किया गया व इस मौके पर रतन लाल वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, रवि वर्मा, डाक्टर सौरभ वर्मा,जिला मंत्री विपिन वर्मा नहटौर सोनू वर्मा, राजीव कुमार वर्मा, पूनम वर्मा, अमन वर्मा, अशोक वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, अक्षय वर्मा, अमित वर्मा, कपिल वर्मा, रजत वर्मा सहित जिले भर से सेकडो स्वर्ण व्यापारी मौजूद रहे