थाना धामपुर पुलिस ने वादी की पुत्री की फर्जी अश्लील फोटो डालने के मामले में एक युवती को किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार दिनांक 5 जनवरी 2024 को वादी ने थाना पर तहरीर दी कि, अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर वादी की पुत्री के आपत्तिजनक फोटो को वायरल किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की तो अभियुक्ता मनाली पुत्री दुष्यन्त कुमार निवासी सादुल्लाह खानपुर थाना धामपुर का नाम प्रकाश में आया। अपराध निरीक्षक राजेश बैंसला, सिपाही शराफत अली, महीला सिपाही रजनी थाना धामपुर द्वारा अभियुक्ता मनाली पुत्री दुष्यन्त कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
बिजनौर के मंडावर इलाके में एक गुलदार के शावक की सड़क पार करते समय हादसे में हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम शावक के शव को अपने साथ ले गई है। दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के मण्डावर थाना क्षेत्र के बादशाहपुर रोड पर देर रात वहां से गुजर रहे राहगीरों को सड़क किनारे पड़े गुलदार के शावक का षव मिला। राहगीरों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अफसर मामले की जांच कर गुलदार के शावक के शव को अपने साथ ले गए। वहीं इस मामले में वन विभाग के रेंजर महेश चंद्र गौतम ने बताया कि मण्डावर बादशाहपुर मार्ग पर गुलदार के 6 माह के शावक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई हो
चांदपुर में बस की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर ट्राली, खेत पर काम करके लौट रहे 15 मजदूर जख्मी, चार की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर। जानकारी के अनुसार एक पुरुष एवं 14 महिलाएं गन्ने के खेत पर अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गए थे। शाम को घर वापस लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली में अपने पशुओं का चारा रखकर घर को वापस हो रही थे। दरबाडा गांव के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण ट्रैक्टर में जुड़ी ट्राली पलट गई। ट्राली के पलटने से 15 मजदूर ट्राली के नीचे दब गए। शोर मचाने पर राहगीरो ने ट्राली को सीधा किया तथा घायलों को निकाला। सभी 15 मजदूरों के चोट आई हैं। जिनमें से चार घायलो को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शिवसेना नेता एवं समाजसेवी वीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तथा ट्रॉली में दबे लोगों को बाहर निकाल कर, प्राथमिक चिकित्सा दिलाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ भिजवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इतनी खराब है। कि ठिठुरती ठंड में भी भर्ती मरीजों को कंबल नहीं दिए जाते। अभी तक के संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर आनन फानन में चिकित्सकों ने चार कंबल घायलों को औढने के लिए दिए। दूसरी ओर एक बैड पर दो मरीज एक साथ लिटा दिए जाने पर मानवता को शर्मसार करने पर, स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही की पोल खुल रही है। घायलों के नाम प्रियांशु, रामवती, ओंकारी, रिंकी, कविता, सावित्री, पूजा, सविता, उर्मिला, शीला, सुमन, पूनम, गोमती, कंचन, पूनम है। अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर केपी सिंह से उक्त संबंध में बाइट देने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया कहा कि पुलिस बाइट देगी
संघ परिवार, एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कस्बा रेहड में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के कस्बें में आगमन पर रामभक्तों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। श्रृद्धालुओं ने भगवान राम लक्ष्मण की झांकी से सुसज्जित रथ पर सवार होकर भगवा ध्वज लहराते हुए, शंख ध्वनी की। पूर्व नियोजित योजना के अनुसार गोस्वामी मौहल्लें में स्थित शिव मंदिर से अक्षत कलश यात्रा शुरू की गई। शिव मंदिर सेविका समिति की वर्णिका दुबे, ऋतु भारद्वाज, शिवानी कौशिक ने यात्रा प्रारंभ होने से पहले कार्यकर्ताओं के माथे पर रोली तिलक, व अक्षत लगाया। भाजपा कार्यकर्ता जगदीश चौहान, आदेश सैनी के नेतृत्व में एक ही नारा एक ही काम जय श्री राम, जय श्री राम के गगन भेदी उद्धोषों के साथ अक्षत कलश यात्रा आगे बढी। नगर में जगह जगह भक्तों ने जय श्री राम का नारा लगाकर पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर घर संपर्क किया साथ ही पूजित अक्षत, व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को घर में दीवाली मनाने का आग्रह किया। अक्षत कलश यात्रा में खंड प्रचारक गौरव कुमार, सहप्रचारक उदित चौहान, ठाकुर रणधीर सिंह, अशोक कुमार शर्मा, शुभम् वर्मा, सुनील पुष्पक, मनोज दुबे सहित दर्जनों लोग शामिल रहें। अफजलगढ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट। 8- स्योहारा में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को एक हजार कम्बल, 10 ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर, 12 जोडी वैशाखी, व अन्य उपकरणों का किया गया निशुल्क वितरण। आपको बता दें बुढनपुर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा नूरपुर स्योहारा मार्ग पर पारकर पब्लिक स्कूल बुढनपुर में कम्बल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर वैशाखी, व अन्य उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक धामपुर अशोक कुमार राणा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह, थाना प्रभारी स्योहारा धर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डोक्टर मनोज वर्मा, जी एम अवध शुगर मिल स्योहारा से गन्ना उपाध्यक्ष बलवंत सिंह गन्ना अधिशासी उपाध्यक्ष अशोक मित्तल, ब्लाक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान, खंड विकास अधिकारी राम कुमार, पूर्व चेयरमैन स्योहारा अख्तर जलील, राज्य प्रशिक्षक ईशांत शर्मा, आवरण अग्रवाल द्वारा दिव्यांगों, वृद्ध, विधवाओं, मजदूर गरीब एवं दिव्यांगों को एक हज़ार कम्बल, 10 व्हीलचेयर, 10 ट्राई साईकिल, 12 जोडी वैशाखी, व अन्य उपकरण वितरण की किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा, व वाइस प्रेसिडेंट मौहम्मद वसीम, व पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि एमआर पाशा दिव्यांग के लिए निशुल्क कार्यक्रम हर वर्ष करते रहते हैं, और दिव्यांग की लडाई लडते रहते हैं और उन्होंने कहा कि हम इनके लिए हर जगह तैयार हैं। तथा उन्होंने कहा कि जब भी मेरे पास आते हैं, तो दिव्यांगों की समस्या को लेकर आते हैं अपने निजी कार्य से नहीं आते हैं। भाजपा विधायक धामपुर लोकप्रिय अशोक कुमार राणा धामपुर ने कहा कि एमआर पाशा मेरा छोटा भाई है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी से एमआर पाशा जी के पिता जी से 32 साल पुराने संबंध हैं। और मेरे भी जब से संबंध चले आ रहे हैं। मैं इनको अपना परिवार की तरह मानता हूं। हर तरह से इनके संगठन के लिए तैयार हूं। डोक्टर मनोज वर्मा समाजसेवी ने कहा कि यह मेरा छोटा भाई जैसा है यह हर समय दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं हमारे पास के लिए हर वक्त तैयार हूं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील ने कहा कि पाशा मेरा छोटा भाई है। मै संगठन के लिए हर वक्त तैयार हू। अवध शुगर मिल से गन्ना उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, व गन्ना अधिशासी उपाध्यक्ष अशोक मित्तल ने भी कहा कि एमआर पाशा द्वारा निशुल्क कार्यक्रम बहुत ही अच्छा देखने को मिला हम उनके कार्य की सराहना करते हैं। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि एमआर पाशा जी द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है। यह कार्यक्रम बहुत सहरानीय हैं। मैं इनको धन्यवाद देता हूं। क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह ने कहा कि एम आर पाशा द्वारा यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। राज्य प्रशिक्षक ईशांत शर्मा व आवरण अग्रवाल ने कहा कि संगठन द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है बहुत ही अच्छा सराहनीय है। इस दौरान एम आर पाशा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल रूमानी, व अरबाज अंसारी द्वारा किया गया। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अरबाज अंसारी, मंडल प्रभारी नसीम अहमद, अमरोहा जिला अध्यक्ष आसिफ रजा, अमरोहा जिला प्रभारी नवाब अली आदि मौजूद रहे। स्योहारा से नजम सिददीक़ी की रिपोर्ट। 9- आग लगने से बाल बाल बचा परिवार, घर का कीमती सामान जलकर हुआ राख। आपको बता दें स्योहारा के मोहल्ला शेखान में इरशाद अहमद के मुताबिक शोर्ट सर्किट से घर मे आग लग गई। आग लगने से घर मे रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। इरशाद ने बताया घर मे रखा कूलर, वाशिंग मशीन, लिहाफ गद्दे, और पहनने के कपडे कपड़े सब जलकर राख हो गए, और घर का प्लास्टर भी आग से चटक गया। मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अब परिवार के पास गर्म कपडे तक नही बचे पीडित का पूरा परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है। पीडित के मुताबिक अस्सी से नब्बे हजार का नुकसान हुआ है। पीडित ने सरकार से मुआवजे की मांग की है
अफजलगढ़ के अमानगढ़ मे एक माह तक चले बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को वन्य जीवों के संवर्धन एवम संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। रेंजर अमानगढ़ खुशबू उपाध्याय ने बताया मानव एवं वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए विभाग की ओर से प्रतिवर्ष दिसंबर माह को बाघ सुरक्षा माह के रूप मे मनाया जाता है। 1 से 31 दिसंबर तक चले बाघ सुरक्षा माह में वन क्षेत्र से सटे केहरीपुर जंगल, किरतपुर, रानी नांगल, छजमलवाला, फतेहपुर धारा, कल्लू वाला, अलीगंज आदि में गांवो, खेतो में जाकर ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही वन्य जीवों तथा वन संपदा के संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चो के मध्य भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान विजेता बच्चों को पुरुस्कार वितरित किए गए। इसके लिए स्कूली बच्चो को जंगल सफारी भी कराई गई। उन्होंने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है
नूरपुर में चोरी की लगातार बढ रही घटनाओं से व्यापारियों में डर के साथ आक्रोश बढ़ रहा है। आपको बता दें बीती रात फतेहाबाद रोड पर बेखौफ चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपए की नगदी सहित मोबाइल चोरी कर कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश प्रभारी तस्लीम अहमद, नगर महामंत्री संदीप जोशी, युवा अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, चौधरी अजय वीर, असलम मलिक आदि ने चोरी की घटना पर दुख प्रकट करते हुए, चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने की अधिकारियों से मांग की। बताया जा रहा है नूरपुर के फतेहाबाद रोड पर मोहल्ला इस्लामनगर में मुजीब आलम पुत्र शकील अहमद ने लगभग दो महापूर्व मोबाइल की शॉप खोली थी। बीती देर रात समय अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर लगभग 5000 की नगदी और रिपेयर किए हुए लगभग तीन मोबाइल कुछ मोबाइल का सामान चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस को तहरीर दे दी गई है
चांदपुर में परिजनों के साथ खेत गए 8 वर्षीय बालक पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। चांदपुर रेंजर ने गुलदार के हमले की की पुष्टि। दरअसल घटना बिजनौर जिले की चांदपुर रेंज के गांव नाईपुरा के जंगल की है। जहां कब्रिस्तान से निकलकर एक गुलदार ने 8 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बच्चे की चीख निकल गई। जिसकी आवाज पर परिजन बच्चे की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि गुलदार परिजनों के सामने ही डटकर खड़ा हो गया। परिजनों ने किसानी सामान दरांती आदि के साथ डटकर बच्चे को बचाया। घायल बच्चे का नाम यासिर पुत्र राशिद है जो परिजनों के साथ खेत पर गया हुआ था। परिजनों ने फोन से 108 एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल को तुरंत ही प्राइवेट ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत चिंताजनक है। बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले भी पास के गांव के जंगल में ननिहाल में आए एक बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी। इसी इलाके में करीब डेढ़ महीने बाद यह गुलदार का दूसरा हमला है। पहले भी गुलदार ने बच्चे पर ही हमला किया था। इस मामले में चांदपुर रेंजर दुष्यंत कुमार ने गुलदार के हमले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बच्चा गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में खेत पर गया था। जहां गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की कोशिश की जा रही है
वीडियो बनाकर दुनिया से जाने की बात कहने वाले युवक को पुलिस ने मुंबई से किया सकुशल बरामद। दरअसल आपको बता दें 2 जनवरी को धामपुर तहसील के थाना शेरकोट पर सईद अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम हरेवली ने अपने पुत्र अफजाल अहमद के बिना बताये घर से चले जाने के संबंध में थाना शेरकोट पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। अफजाल अहमद ने किसी नदी के किनारे खडे होकर आत्महत्या किये जाने संबंधी वीडियो बनाकर वायरल की थी। जिस से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सर्विलांस सेल के माध्यम से गुमशुदा के लोकेशन की जानकारी की गयी तो, उसकी लोकेशन मुम्बई आयी थी। स्थानीय पुलिस के प्रयास से अफजाल उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया है। अफजाल के परिजनों और गांव द्वारा अफजाल की सकुशल बरामदगी पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी, तथा पुलिस का धन्यवाद किया गया है। उधर अफजाल ने बताया की वो आयंदा ऐसा कदम नही उठाएगा
पुलिस अभिरक्षा से एक बाइक चोर निशांत राघव मौका पाकर हुआ फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस अधीक्षक ने अफ़ज़लगढ़ कोतवाल को किया लाइन हाजिर, दारोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को किया सस्पैंड, होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को भेजी गई रिपोर्ट। जानकारी के अनुसार धामपुर तहसील के अफज़लगढ़ के ग्राम हिदायतपुर निवासी शहजाद अहमद पुत्र तौफीक अहमद ने थाना अफजलगढ़ पर अपने भाई रिजवान की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी की बाइक सहित निशांत राघव पुत्र जगवीर सिंह राघव को हिरासत में ले लिया था। अफजलगढ़ थाने में तैनात मुख्य आरक्षी अकील अहमद व होमगार्ड सतपाल अभियुक्त निशांत राघव को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए सी एच सी अफजलगढ़ लेकर गए थे। वहां से अभियुक्त निशांत राघव मौका देखकर फरार हो गया। जिससे पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। मुख्य आरक्षी अकील अहमद व होमगार्ड सतपाल के विरूद्ध सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी अफजलगढ के निर्देशन में फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उप निरीक्षक गोपाल सिंह विवेचक, हेड मोहर्रिर राजबहादुर व मुख्य आरक्षी अकील अहमद को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है। होमगार्ड सतपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए जिला कमांडेड होमगार्ड को रिपोर्ट भेजी गई है
मुस्लिम फण्ड नहटौर ने बढ़ती ठण्ड को देखते हुए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नगर के 500 सो गरीब परिवार को कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर नहटौर विधान सभा के विधायक ओम कुमार, वरिष्ठ नेत्री श्रीमति शोभा रानी, भाजपा नेत्री विनिता शर्मा, मुस्लिम फण्ड के सिक्रेट्रि महमूद अहमद मोदी, मैनेजर इजरार हूसेन, हाजी रियाज़ अहमद, डॉक्टर परवेज़, इमरान निज़ामी, मसूद राणा, मौलाना मईनु द्दीन, आदि इस प्रोग्राम मे शामिल रहे। इस अवसर पर छेत्र के विधायक ओम कुमार ने मुस्लिम फण्ड के इस कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि, मुश्लिम फण्ड नगर व आस पास के लोगो की जिस प्रकार मदद करता रहा है। उस से समाज मे अच्छा संदेश जाता हैं मे उम्मीद करता हूँ कि ये कार्य आगे भी इसी प्रकार चलता रहे, जिस से गरीब जनता, और समाज हमेशा याद करता रहेगा। अंत में फण्ड के सिक्रेट्रि महमूद मोदी ने उपस्थित महमानो का इस कार्यक्रम मे आने पर आभार प्रकट किया