शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025
होम ब्लॉग

बिजनौर के नजीबाबाद में नींद की गोलियां देने के बाद शिवानी ने अपने पति का गला दबाकर की थी हत्या

0

बिजनौर के नजीबाबाद में रेलवे टेक्नीशियन दीपक कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी शिवानी उर्फ जूली को गिरफ़्तार किया है। पत्नी ने पति को नींद की गोलिया देने के बाद उसके सीने पर बैठकर गला घोंटकर हत्या की थी। आरोपी महिला ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कहकर षोर मचा दिया था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस को अभियुक्ता शिवानी उर्फ जूली से पूछताछ के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आये कि शिवानी और दीपक के बीच लगभग पांच छह वर्ष से प्रेम प्रसंग था। वर्ष 2021 मे दीपक सीआरपीएफ में भर्ती हो गया था, जिस कारण उसके परिवार वाले दीपक से शादी करने से मना करते थे। करीब 02 साल पहले दीपक की रेलवे विभाग मे टैक्नीशियन के पद पर नौकरी लग गई थी तथा नजीबाबाद में पोस्टिंग हो गई थी, तब जनवरी 2024 में शिवानी व दीपक की शादी हुई थी, जिससे उसे एक बेटा पैदा हुआ था, जिसकी उम्र लगभग 06 माह है। शिवानी अपनी ससुराल में नही रहना चाहती थी और इसी बात को लेकर उसका अपनी सास व पति से झगडा होता रहता था। शिवानी के दबाव बनाने पर दीपक ने लगभग डेढ माह पहले मौहल्ला आदर्शनगर में किराये पर कमरा लिया था तथा अपने पति एवं बच्चे के साथ मौहल्ला आदर्शनगर में ही रहने लगी थी। दीपक को शक था कि शिवानी के सम्बंध किसी अन्य व्यक्ति के साथ है, जिस कारण शिवानी उसकी बात नहीं मानती है। दीपक शिवानी को ससुराल में ही रहने के लिये कहता था, जिस कारण दोनो में अक्सर लडाई झगडा व मारपीट होती थी। दिनांक चार अप्रैल 2025 को दीपक ने शिवानी को गांव में चलने के लिये कहा तथा इसी को लेकर दोनो में झगडा हुआ । इसी बात को लेकर शिवानी ने दीपक की हत्या कर उसकी नौकरी हडपने की योजना बनायी। जब कभी दीपक डबल ड्यूटी करके आता था तो सोने के लिए नींद की दवाई ले लेता था, जो उसके बैग मे ही रखी रहती थी। दिनांक चार अप्रैल 2025 की सुबह शिवानी ने दीपक के बैग से उसकी नींद की चार टैबलेट निकालकर व्रत में खाने के मखाने व पापड के समय चाय मंे घोलकर दीपक को पिला दी। दीपक पूजा के लिए बैठा तथा नशे मे होकर पीछे गिर गया तो, शिवानी ने दीपक के सीने पर बैठकर दीपक का अपने हाथो से गला दबा दिया। जिससे दीपक की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना को छिपाने के उद्देश्य से करीब आधे घण्टे बाद शिवानी ने शोर मचाते हुए अपनी मकान मालकिन को बुलाया और बहाना बनाया कि दीपक बैठे बैठे बेहोश हो गये है, जोकि कुछ देर पहले सीने मे दर्द बता रहे थे, तो उसने गर्म पानी पीने के लिए दिया था। दीपक को दिल का दौरा पड गया है। इसके बाद शिवानी ने दीपक के परिजन, रिश्तेदार व स्टाफ के लोगों को फोन करके बता दिया कि दीपक को दिल का दौरा पडा है, जिससे दीपक की मृत्यु हो गयी है। किन्तु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की मृत्यु का कारण गला दबने से होना पाया गया।

बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

साली से शादी करने को लेकर पति ने कराई पत्नी की हत्या

0

पुलिस ने किरन की हत्या का खुलासा कर दिया है। आठ मार्च को किरन को कार से टक्कर मारकर हत्या की गई थी। आरोपी पति ने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया था। आरोपी पति ने ही अपने दोस्त से कार से टक्कर मारकर हत्या कराई थी। फिर आरोपी पति ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना का सी सी टी वी वीडियो वायरल होने के बाद मृतिका के परिजनो ने अंकित पर उसके दोस्त से कार से टक्कर मारकर हत्या कराने का आरोप लगाया था। आरोपी पति अंकित ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि उसकी शादी को पांच साल बाद कोई बच्चा नहीं वह अपनी साली से शादी करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी पति अंकित और उसके दोस्त सचिन को गिरफ्तार लिया है।

दरअसल अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मौहल्ला विश्नोई सराय थाना नगीना 08 मार्च 2025 को अपनी पत्नी किरन उम्र 25 वर्ष को अपनी ससुराल मोहल्ला रम्पुरा थाना नजीबाबाद से बाइक से लेकर लौट रहा था। अंकित ने बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने 50 कदम पहले मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी किरन को उतार दिया तथा पैदल चलने को कहा था। जिसके बाद पीछे से कार ने किरन को टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पति पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होने बताया था कि बच्चे नही होने के कारण पति और ससुराल वाले किरन को मारकर दूसरी शादी करना चाहते है। घटना का सी सी टी वी वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने आरोपी पति अंकित और उसके दोस्त सचिन को गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इको कार भी बरामद की है। पुलिस को आरोपी अंकित से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उसकी शादी को पांच साल हो गये थे तथा उसकी पत्नी के कोई बच्चा नहीं हो रहा था। वह अपनी साली को मन ही मन चाहता था तथा उसने शादी के लिए अपनी साली से कहा तो उसकी साली ने यह कह कर टाल दिया कि अभी उसकी बहन आपके साथ है। इसी कारण अंकित ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनायी तथा अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिये राजी कर लिया, कि किरन का एक्सीडेन्ट कर मार देते है तथा किसी को सही बात का पता भी नही चलेगा। योजनानुसार दिनांक 08 मार्च 2025 को पहले से ही निश्चित स्थान पेट्रोल पंप से करीब पचास कदम पहले अंकित ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के बहाने मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी किरन को उतार दिया तथा पैदल चलने को कहा। इसी दौरान सचिन ने पीछे से आकर अपनी ईको गाडी से किरन को टक्कर मार दी थी।

ब्यूरो रिपोर्ट।

धामपुर में शराब ख़त्म होने पर दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या।

0

धामपुर में पुलिस ने बिहार निवासी छोटू मांझी की हत्या का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 22 फरवरी को गांव जैतरा में रेल पटरी के पास उसका षव मिला था। आरोपी जितेन्द्र ने और शराब पीने को लेकर विवाद के बाद की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन और साइकिल बरामद की है।
धामपुर पुलिस के अनुसार दिनांक 01 मार्च 2025 को मोती मांझी पुत्र रामबली मांझी निवासी बिहार ने थाना धामपुर पर तहरीर दी कि उसका मौसेरा भाई छोटू मांझी पुत्र डोमन मांझी शेरकोट के मौहल्ला खुराडा चुंगी निवासी नत्थू सिंह सैनी पुत्र बनवारी सिंह के यहां गन्ना छिलाई का काम करता था। दिनांक 20 फरवरी 2025 को सुबह करीब नो बजे छोटू मांझी बिहार जाने के लिये अपने कपडों का बैग लेकर निकला था, परंतु वह अपने घर नही पहुंचा था। दिनांक 22 फरवरी 2025 को उसके भाई का शव थाना धामपुर के ग्राम जैतरा के जंगल में रेलवे लाइन के पास झाडियों में पडा मिला था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई की गला घोंटकर हत्या की गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने से होना पाया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान शेरकोट से रेलवे स्टेशन धामपुर तक सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी तो, यह तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक छोटू मांझी स्टेशन के सामने दुकान पर किसी अनजान साईकिल सवार व्यक्ति के साथ पैदल रेलवे स्टेशन से तहसील फाटक की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। साक्ष्य संकलन के आधार पर मृतक के साथ पैदल जा रहे व्यक्ति की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू सैनी पुत्र किशोरी सैनी निवासी ग्राम नगला गूंगा थाना धामपुर के रुप मे हुई। पुलिस द्वारा जितेन्द्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि दिनांक 20 फरवरी 2025 को जितेन्द्र साईकिल से अपनी दुकान के लिये बीडी सिगरेट आदि सामान लेने के लिए रेलवे स्टेशन धामपुर के पास बाजार में गया था। दोपहर करीब बारह बजे स्टेशन के सामने सडक पर जितेन्द्र को बिहार का रहने वाला छोटू मांझी नामक व्यक्ति मिला था। बातचीत के दौरान दोनो का आपस में परिचय हो गया तथा दोनो ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। शराब पीने के उपरान्त जितेन्द्र शराब के दो पाउच लेकर छोटू मांझी के साथ पैदल अपनी साईकिल सहित रोडवेज की तरफ गया था और वहाँ से रेलवे फाटक पार करके रेलवे पटरी के पास से होते हुए स्टेशन की तरफ चल दिये थे। स्टेशन से पहले रेलवे पटरी के किनारे जितेन्द्र ने अपनी साईकिल खडी कर दी थी और छोटू मांझी ने उसी पर अपना बैग रख दिया था। दोनो नशे में थे और वहां से साईकिल और बैग को वहीं छोडकर पैदल रेलवे पटरी पर चलकर जैतरा फाटक से आगे शुगर मिल की तरफ रेलवे लाईन के पास झाडियों में बैठकर फिर शराब पीने लगे थे। शराब खत्म होने पर जितेन्द्र ने छोटू माझी से और शराब लाने के लिए पैसे मांगे थे तो छोटू मांझी ने पैसे के लिये मना कर दिया था। इसी बात पर दोनो का आपस में झगडा एवं मारपीट हुई। जितेन्द्र ने छोटू की जेब से जबरन पर्स निकालने की कोशिश की तो उसकी पन्ट ढीली होने के कारण उसकी पैन्ट और अंडरवीयर निकल गये थे, जिस पर जितेन्द्र व छोटू मांझी की आपस में गाली गलौच हुई। इसी दौरान जितेन्द्र ने हाथों से उसका गला घोट दिया था, जिससे वह बेहोश हो गया और फिर पैन्ट से बेल्ट निकालकर उसका गला घोट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त जितेन्द्र ने छोटू का मोबाइल निकाल लिया और उसके शव को वही झांडियो के पीछे छिपा दिया तथा साईकिल और उस पर रखा छोटू मांझी का बैग लेकर अपने घर लाकर छोटू मांझी के मोबाइल फोन से सिम निकाल लिया और छोटू मांझी का बैग, उसमें रखे कपडे तथा घटना के समय पहनी शर्ट व सिम को घर के पास रेलवे लाईन के किनारे गली में जला दिया था। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त साइकिल, मृतक का मोबाइल फोन, मृतक द्वारा पहने गए कपडों के जले हुए अवशेष, अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने कपडों के अवशेष आदि बरामद किये। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई है।
धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

चांदपुर में पत्नी की दहेज के लिए हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

0

चांदपुर में एक विवाहिता संजना उम्र 24 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद जनपद अमरोहा के थाना बछरायूँ के ग्राम वाजिदपुर निवासी संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार ने अपनी पुत्री संजना की दहेज के लिए हत्या करने का ससुरालजनो पर आरोप लगाया। उन्होने बताया मेरी बेटी के पति विवेक पुत्र देवेन्द्र, ससुर देवेन्द्र पुत्र देवी दीन, सास नीतू निवासीगण ग्राम रसूलपुर नंगला थाना चाँदपुर द्वारा दहेज में एक लाख नकद व बुलेट मोटर साईकिल की मांग करते थे और ससुरालजन प्रताडित करते थे तथा मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देते थे। उन्होने ससुरालजनो पर अपनी बेटी संजना को फांसी देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विवेक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस शेष की आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

धामपुर में तेज रफ़्तार बाइक और साइकिल के बीच हुई ज़ोरदार टक्कर

0

धामपुर में एक तेज रफ़्तार बाइक और साइकिल के बीच हुई ज़ोरदार टक्कर, सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल जबकि बाइक सवार जीजा साले को आई मामूली चोटें।

जानकारी के अनुसार नगीना के मधपुरी से बाइक पर सवार गोविंद पुत्र मंगू सिंह निवासी उमरपुर खादर थाना स्योहारा अपने साले पंकज उम्र 31 वर्ष पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम सादपुर थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा के साथ अपने घर जा रहा था। तभी उनकी बाइक की थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम हबीबवाला के अड्डे के पास धामपुर की ओर से रोंग साइड से आ रही साइकिल सवार से ज़ोरदार टक्कर हो गई। सडक हादसे में बाइक सवार जीजा साले और साइकिल चालक तीनो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलो को सी एच सी धामपुर में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा साइकिल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

धामपुर से साकिब शैख़ की रिपोर्ट।

धामपुर में देवर भाभी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद की थी अनमोल की हत्या?

0

बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में तीन महीने पहले हुई युवक अनमोल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने मृतक के तहेरे भाई को किया गिरफ्तार। थाना धामपुर पुलिस के अनुसार मृतक के तहेरे आरोपी अमित ने अपनी पत्नी को अनमोल के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद आरोपी ने अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर हत्याकांड को दिया था अंजाम।

जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के गांव मटौरामान में 1 नवंबर 2024 को गांव निवासी अनमोल पुत्र हरगुलाल सिंह उम्र सत्रह वर्श की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को गांगन नदी के पास फेक दिया गया था। पुलिस की जांच में मृतक के तहेरे भाई अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार का नाम प्रकाश में आया जिसको गिरफ्तार कर 14 दिवस पुलिस रिमाण्ड लेने हेतू न्यायालय बिजनौर पेश किया गया। आरोपी अमित ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि साहब मैं ग्राम मटोरामान थाना धामपुर का रहने वाला हूँ। अनमोल पुत्र हरगूलाल मेरा चचेरा भाई था। अनमोल मेरी पत्नी गुरमीत के पास बहुत ज्यादा आता जाता था और मैनें कई बार उन दोनो को आपत्तिजनक हालत में देखा था। इसी बात को लेकर हम पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था, और एक दिन मैने अपने चाचा श्रवण के साथ मिलकर अनमोल को पीटा भी था, परन्तु फिर भी अनमोल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और चोरी छिपे जब मैं घर पर नही होता था और मेरे परिवार वाले खेत में गये हुए होते थे, तो अनमोल मेरी पत्नी से मिलने घर आ जाता था। इस बात से मेरी और मेरे परिवार वालो की काफी बदनामी हो रही थी। दिनांक एक नवंबर को दिवाली वाले दिन शाम को जब मैं अपने घर गया था, तो अनमोल मेरे कमरे में मेरी पत्नी के साथ मौजूद था। उसको वहां देखकर मैं गुस्से में भर गया था और अपने चाचा श्रवण और उनके बेटे अंकित को बुलाकर हम तीनो ने अनमोल को पकडकर पीटते हुये बाहर वाले कमरे में जिसका दरवाजा पीछे की ओर खुलता है ले गये और वहीं पर अंकित और मेरे चाचा श्रवण ने कहा था कि इसका किस्सा ही खत्म कर, दो तभी मैंने पास में रखी लोहे की फाल अनमोल के सिर पर कई बार किये थे। जिससे अनमोल बुरी तरह से घायल होकर वेहोश हो गया था एवं वहीं गिर गया था और थोडी देर बाद ही उसकी मौत हो गयी थी। तब हम तीनो ने योजना बनायी थी कि रात्रि बारह बजे के बाद जब सब सो जायेगें तो इसकी लाश को ठिकाने लगा देगें। फिर हमने कमरा बंद कर दिया था और मेरे चाचा श्रवण और उनका बेटा अंकित अपने घर चले गये थे तथा मैं जाकर अपने कमरे में लेट गया था। रात में करीब बारह बजे जब अनमोल का भाई आदर्श अनमोल को ढूंढते हुए अपना मोबाईल रिचार्ज कराने के लिए मेरे पास आया था तो, मैनें अनजान बनते हुये उसको ढूंढवाने का नाटक किया था और फिर लगभग तीन बजे उनके परिवार को यह कहकर कि अब सुबह तलाश करेगें। उसके बाद मैने अपने चाचा श्रवण और अंकित को बुलाकर अपने घर के पिछले गेट से अनमोल को शव को लेजाकर खेतो के रास्ते गागंन नदी में फेंक दिया था और जिस फाली से हमने अनमोल की हत्या की थी वह भी नदी में ही फेंक दी थी। रात होने के कारण सही स्थान मै नही बता सकता। उसके बाद हम तीनो नें आकर अच्छी तरह से कमरा साफ किया था। जिससे कमरे में खून के धब्बे या अन्य कोई सबूत न रहा और फिर अगले दिन सुबह साथ उसको ढूंढवाने का नाटक किया था।

धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

21 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव

0

थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के मारूफपुर के जंगल में 21 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मृत्यु का सही का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव।

जानकारी के अनुसार चांदपुर तहसील के थाना हीमपुर क्षेत्र के ग्राम मारूफपुर निवासी कमल वीर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अक्षय मुजफ्फरनगर जिले में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दो दिन पूर्व वह अपने गांव आया था। बताया जाता है कि 23 दिसंबर की प्रातः वह अपने घर से यह कह कर गया था कि मैं लौटकर नाश्ता करूंगा परंतु वह घर वापस नहीं लौटा। अक्षय के घर वालों ने काफी तलाश की परंतु अक्षय नहीं मिला। 24 दिसंबर की प्रातः अक्षय के ही खेत में शीशम के पेड से अक्षय का शव लटका हुआ मिला। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मृत्यु का सही कारण जानने के लिए षव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

धामपुर में नीरज कुमार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

0

धामपुर में सेंट मैरी की पुलिया पर तीन दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पांच युवकों को किया गिरफ्तार। रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस किया बरामद। अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र ग्राम नौरंगाबाद निवासी प्रकाशो देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार ने थाना धामपुर पर तहरीर दी कि नीरज सैनी, उज्जवल, कृष्णा, विशाल, आकाष, विनय और हन्नान ने उसके पुत्र नीरज कुमार उम्र करीब 23 वर्ष को कॉल करके पूर्व में हुए झगडे में फैसला करने के लिये बडवान रोड पर स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास बुलाकर मारपीट की गयी तथा नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना धामपुर पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने फरार नीरज सैनी पुत्र मूलचंद निवासी मौहल्ला बाडवान, उज्जवल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी हरदासपुर गढी थाना हल्दौर, हाल निवासी रानी बाग कॉलोनी थाना धामपुर, कृष्णा रस्तोगी पुत्र नंदकिशोर निवासी मौहल्ला बाडवान थाना धामपुर, विनय पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम मिलक भज्जावाला हाल निवासी मौहल्ला शक्ति नगर थाना धामपुर, आकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम रसूलपुर पृथ्वी उर्फ आदमपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 312 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस, घटना के समय अभियुक्त उज्जवल द्वारा पहनी गयी रक्त लगी शर्ट एवं आर वन फाइव मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आये कि दिनांक 14.10.2024 को अभियुक्त उज्जवल नौरंगाबाद में बनी अम्बेडकर धर्मशाला में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान धर्मशाला के बाहर नीरज कुमार और उसके गांव के काफी लोग आ गये। धर्मशाला में शोर शराबे को लेकर उज्जवल की नीरज से कहासुनी हो गयी थी, जिसके बाद गांव वालों ने मामला शान्त करा दिया था। इसके कुछ देर बाद उज्जवल, विनय और नीरज सैनी, शीला टॉकिज के पास केक लेने गये तो रास्ते में नीरज कुमार और उसके दोस्तों की आरोपी उज्जवल, विनय और नीरज सैनी के साथ मारपीट हुई। इसी बात से क्षुब्ध होकर उज्जवल ने नीरज सैनी, कृष्णा रस्तोगी, विशाल, आकाश, विनय और हन्नान के साथ मिलकर नीरज की हत्या करने की योजना बनायी। आरोपियों को घटना में प्रयुक्त तमंचा आकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम रसूलपुर पृथ्वी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर हाल निवासी मौहल्ला शक्तिनगर थाना धामपुर ने उपलब्ध कराया था। दिनांक 16.12.2024 को उज्जवल ने नीरज सैनी, कृष्णा रस्तोगी, विशाल, आकाश, विनय और हन्नान को बुलाया और फिर नीरज सैनी के फोन से विनय ने नीरज को बात करने के बहाने से सैन्ट मैरी स्कूल के पास बुलाया। समय करीब 08.30 बजे नीरज के पहुंचने पर आरोपी उज्जवल, नीरज सैनी और विनय, नीरज कुमार के पास पहुँचे और धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान उज्जवल ने अपने पास रखे 312 बोर के तमंचे से नीरज के सीने के पास सटाकर गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया और तीनों पास में खडी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये एवं इनके अन्य साथी भी मौके से भाग गये थे।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

धामपुर में मदरसे के 12 छात्रों की हुई दस्तारबंदी

0

धामपुर में मदरसा हुसैनिया कासिमुल उलूम का वार्षिक जलसा और दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती मौहम्मद राशिद आज़मी, नायब मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने की। मुख्य अतिथि मौलाना अन्सार अहमद कासमी रामपुर रहे और कार्यक्रम का संचालन मौलाना मौहम्मद असलम कासमी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत क़ारी हसीबुर्रहमान की तिलावते कुरआने पाक से हुई, और मौलाना इक़रार साहिल कासमी ने नातिया कलाम पेश किया। इस मौके पर मदरसे के मौहम्मद ज़ुबैर बग़दाद अनसार, मौहम्मद फैज़ पल्लावाला, मौहम्मद फारिस, मौहम्मद शोएब, मौहम्मद साद, मौहम्मद कामरान, मौहम्मद ज़ैद, मौहम्मद आरिफ, मौहम्मद रेहान, मौहम्मद उवैस, मौहम्मद अफ़ज़ल, मौहम्मद अयान धामपुर की दस्तारबंदी की गई। मौलाना अन्सार अहमद कासमी रामपुरी ने अपनी विस्तृत तक़रीर में दुनिया की अस्थिरता का जिक्र किया और कहा कि असली सफलता केवल अल्लाह के कलाम अर्थात कुरआन पर अमल करके ही प्राप्त की जा सकती है। अल्लाह का आदेश पक्का है, हमें पूरी श्रद्धा के साथ अल्लाह के तआवुन पर भरोसा करना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी को कुरआनी शिक्षाओं के अनुसार ढालना चाहिए। मुफ्ती मौहम्मद राशिद आज़मी नायब मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने कुरआने करीम की सत्यता और श्रेष्ठता को चमत्कार के रूप में बयान किया और कहा कि छोटे-छोटे बच्चे कुरआने करीम का हिफ़्ज़ कर लेते हैं और एक ही बैठक में पूरा कुरआन सुना देते हैं, यह कुरआने करीम का चमत्कार है। जो लोग कुरआन पर अमल करेंगे, वे खुशहाल और शादमान रहेंगे। उन्होंने और मेहमानों ने बुजुर्गों के किस्से सुनाए। कार्यक्रम में तहसीन अली, अब्दुल बारी, जावेद अली, इरफान मंसूरी, मौलाना मरग़ूबुर्रहमान, क़ारी शराफ़त हुसैन, हाजी अमीर हुसैन, इरशाद मंसूरी, जावेद शैख, मुफ़्ती इफ्तेख़ारुल हसन, क़ारी मौहम्मद इक़राम, मुफ़्ती मौहम्मद ख़ालिद, मौलाना मौहम्मद फ़ैज़ान नदवी, मुफ़्ती मौहम्मद दानिश, मुफ़्ती मौहम्मद सुहैल, मास्टर ग़य्यूर अली ख़ान, क़ारी राशिद हमीदी, क़ारी इरशाद अखी, मौलाना मौहम्मद इदरीस, डॉक्टर कमाल अहमद, डॉक्टर ज़ियाउर्रहमान, हाजी सईदुर्रहमान, मौलाना नईम अहमद, क़ारी नौशाद आलम शाद, मास्टर शमशेर अली, मुफ़्ती दानिश कासमी, क़ारी नसीर अहमद, हाजी इरशाद अहमद, मुफ़्ती मौहम्मद मियां, मौलाना मौहम्मद नाज़िर, मुफ़्ती मौहम्मद आदिल, मास्टर मौहम्मद इस्माइल, मुफ़्ती मौहम्मद सालिम, डॉक्टर फ़रीदुर्रहमान, नईमुर्रहमान एडवोकेट, हाजी वसीउर्रहमान, मुफ़्ती मौहम्मद ग़ुफ़रान, मुफ़्ती मौहम्मद सुहैल, मौलाना अनीसुर्रहमान, आफ़ताब शैख, मुंशी नसीम अहमद कातिब, मास्टर अमीर अहमद, अनस अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
ब्यूरो रिपोट।

बिजनौर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

0

बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रांतर्गत शेष रह गयी, चीनी मिलों के वाहनों की संख्या की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शुगर मिल अपने लोडिंग वाहनों की फिटनेस सहित वाहनों के समस्त दस्तावेज़ को अपडेट रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रक एवं अन्य लोडिंग वाहन जो अनावश्यक रूप से रोड के किनारे पर ख्ज्ञउे होते हैं, जो यातायात को प्रभावित करते हैं उनका चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवरस्पीडिंग पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें तथा कैसे ओवर स्पीड को कम कर सकते हैं इस पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लेक स्पॉट सहित सभी एक्सीडेंटल स्थानों पर एक्सीडेंट रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रयास और उपाय किए जाएं और साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जांच करें कि किन कारणों से एक्सीडेंट हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां दुर्घटनाएं हो रही है उन्हें चिन्हित कर उन्हें तत्काल सुधार की कार्यवाही करना सुनिििश्चत करें।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।