मंगलवार, फ़रवरी 4, 2025
होम ब्लॉग

धामपुर में देवर भाभी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद की थी अनमोल की हत्या?

0

बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में तीन महीने पहले हुई युवक अनमोल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने मृतक के तहेरे भाई को किया गिरफ्तार। थाना धामपुर पुलिस के अनुसार मृतक के तहेरे आरोपी अमित ने अपनी पत्नी को अनमोल के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद आरोपी ने अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर हत्याकांड को दिया था अंजाम।

जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के गांव मटौरामान में 1 नवंबर 2024 को गांव निवासी अनमोल पुत्र हरगुलाल सिंह उम्र सत्रह वर्श की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को गांगन नदी के पास फेक दिया गया था। पुलिस की जांच में मृतक के तहेरे भाई अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार का नाम प्रकाश में आया जिसको गिरफ्तार कर 14 दिवस पुलिस रिमाण्ड लेने हेतू न्यायालय बिजनौर पेश किया गया। आरोपी अमित ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि साहब मैं ग्राम मटोरामान थाना धामपुर का रहने वाला हूँ। अनमोल पुत्र हरगूलाल मेरा चचेरा भाई था। अनमोल मेरी पत्नी गुरमीत के पास बहुत ज्यादा आता जाता था और मैनें कई बार उन दोनो को आपत्तिजनक हालत में देखा था। इसी बात को लेकर हम पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था, और एक दिन मैने अपने चाचा श्रवण के साथ मिलकर अनमोल को पीटा भी था, परन्तु फिर भी अनमोल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और चोरी छिपे जब मैं घर पर नही होता था और मेरे परिवार वाले खेत में गये हुए होते थे, तो अनमोल मेरी पत्नी से मिलने घर आ जाता था। इस बात से मेरी और मेरे परिवार वालो की काफी बदनामी हो रही थी। दिनांक एक नवंबर को दिवाली वाले दिन शाम को जब मैं अपने घर गया था, तो अनमोल मेरे कमरे में मेरी पत्नी के साथ मौजूद था। उसको वहां देखकर मैं गुस्से में भर गया था और अपने चाचा श्रवण और उनके बेटे अंकित को बुलाकर हम तीनो ने अनमोल को पकडकर पीटते हुये बाहर वाले कमरे में जिसका दरवाजा पीछे की ओर खुलता है ले गये और वहीं पर अंकित और मेरे चाचा श्रवण ने कहा था कि इसका किस्सा ही खत्म कर, दो तभी मैंने पास में रखी लोहे की फाल अनमोल के सिर पर कई बार किये थे। जिससे अनमोल बुरी तरह से घायल होकर वेहोश हो गया था एवं वहीं गिर गया था और थोडी देर बाद ही उसकी मौत हो गयी थी। तब हम तीनो ने योजना बनायी थी कि रात्रि बारह बजे के बाद जब सब सो जायेगें तो इसकी लाश को ठिकाने लगा देगें। फिर हमने कमरा बंद कर दिया था और मेरे चाचा श्रवण और उनका बेटा अंकित अपने घर चले गये थे तथा मैं जाकर अपने कमरे में लेट गया था। रात में करीब बारह बजे जब अनमोल का भाई आदर्श अनमोल को ढूंढते हुए अपना मोबाईल रिचार्ज कराने के लिए मेरे पास आया था तो, मैनें अनजान बनते हुये उसको ढूंढवाने का नाटक किया था और फिर लगभग तीन बजे उनके परिवार को यह कहकर कि अब सुबह तलाश करेगें। उसके बाद मैने अपने चाचा श्रवण और अंकित को बुलाकर अपने घर के पिछले गेट से अनमोल को शव को लेजाकर खेतो के रास्ते गागंन नदी में फेंक दिया था और जिस फाली से हमने अनमोल की हत्या की थी वह भी नदी में ही फेंक दी थी। रात होने के कारण सही स्थान मै नही बता सकता। उसके बाद हम तीनो नें आकर अच्छी तरह से कमरा साफ किया था। जिससे कमरे में खून के धब्बे या अन्य कोई सबूत न रहा और फिर अगले दिन सुबह साथ उसको ढूंढवाने का नाटक किया था।

धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

21 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव

0

थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के मारूफपुर के जंगल में 21 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मृत्यु का सही का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव।

जानकारी के अनुसार चांदपुर तहसील के थाना हीमपुर क्षेत्र के ग्राम मारूफपुर निवासी कमल वीर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अक्षय मुजफ्फरनगर जिले में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दो दिन पूर्व वह अपने गांव आया था। बताया जाता है कि 23 दिसंबर की प्रातः वह अपने घर से यह कह कर गया था कि मैं लौटकर नाश्ता करूंगा परंतु वह घर वापस नहीं लौटा। अक्षय के घर वालों ने काफी तलाश की परंतु अक्षय नहीं मिला। 24 दिसंबर की प्रातः अक्षय के ही खेत में शीशम के पेड से अक्षय का शव लटका हुआ मिला। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मृत्यु का सही कारण जानने के लिए षव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

धामपुर में नीरज कुमार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

0

धामपुर में सेंट मैरी की पुलिया पर तीन दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पांच युवकों को किया गिरफ्तार। रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस किया बरामद। अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र ग्राम नौरंगाबाद निवासी प्रकाशो देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार ने थाना धामपुर पर तहरीर दी कि नीरज सैनी, उज्जवल, कृष्णा, विशाल, आकाष, विनय और हन्नान ने उसके पुत्र नीरज कुमार उम्र करीब 23 वर्ष को कॉल करके पूर्व में हुए झगडे में फैसला करने के लिये बडवान रोड पर स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास बुलाकर मारपीट की गयी तथा नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना धामपुर पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने फरार नीरज सैनी पुत्र मूलचंद निवासी मौहल्ला बाडवान, उज्जवल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी हरदासपुर गढी थाना हल्दौर, हाल निवासी रानी बाग कॉलोनी थाना धामपुर, कृष्णा रस्तोगी पुत्र नंदकिशोर निवासी मौहल्ला बाडवान थाना धामपुर, विनय पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम मिलक भज्जावाला हाल निवासी मौहल्ला शक्ति नगर थाना धामपुर, आकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम रसूलपुर पृथ्वी उर्फ आदमपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 312 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस, घटना के समय अभियुक्त उज्जवल द्वारा पहनी गयी रक्त लगी शर्ट एवं आर वन फाइव मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आये कि दिनांक 14.10.2024 को अभियुक्त उज्जवल नौरंगाबाद में बनी अम्बेडकर धर्मशाला में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान धर्मशाला के बाहर नीरज कुमार और उसके गांव के काफी लोग आ गये। धर्मशाला में शोर शराबे को लेकर उज्जवल की नीरज से कहासुनी हो गयी थी, जिसके बाद गांव वालों ने मामला शान्त करा दिया था। इसके कुछ देर बाद उज्जवल, विनय और नीरज सैनी, शीला टॉकिज के पास केक लेने गये तो रास्ते में नीरज कुमार और उसके दोस्तों की आरोपी उज्जवल, विनय और नीरज सैनी के साथ मारपीट हुई। इसी बात से क्षुब्ध होकर उज्जवल ने नीरज सैनी, कृष्णा रस्तोगी, विशाल, आकाश, विनय और हन्नान के साथ मिलकर नीरज की हत्या करने की योजना बनायी। आरोपियों को घटना में प्रयुक्त तमंचा आकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम रसूलपुर पृथ्वी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर हाल निवासी मौहल्ला शक्तिनगर थाना धामपुर ने उपलब्ध कराया था। दिनांक 16.12.2024 को उज्जवल ने नीरज सैनी, कृष्णा रस्तोगी, विशाल, आकाश, विनय और हन्नान को बुलाया और फिर नीरज सैनी के फोन से विनय ने नीरज को बात करने के बहाने से सैन्ट मैरी स्कूल के पास बुलाया। समय करीब 08.30 बजे नीरज के पहुंचने पर आरोपी उज्जवल, नीरज सैनी और विनय, नीरज कुमार के पास पहुँचे और धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान उज्जवल ने अपने पास रखे 312 बोर के तमंचे से नीरज के सीने के पास सटाकर गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया और तीनों पास में खडी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये एवं इनके अन्य साथी भी मौके से भाग गये थे।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

धामपुर में मदरसे के 12 छात्रों की हुई दस्तारबंदी

0

धामपुर में मदरसा हुसैनिया कासिमुल उलूम का वार्षिक जलसा और दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती मौहम्मद राशिद आज़मी, नायब मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने की। मुख्य अतिथि मौलाना अन्सार अहमद कासमी रामपुर रहे और कार्यक्रम का संचालन मौलाना मौहम्मद असलम कासमी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत क़ारी हसीबुर्रहमान की तिलावते कुरआने पाक से हुई, और मौलाना इक़रार साहिल कासमी ने नातिया कलाम पेश किया। इस मौके पर मदरसे के मौहम्मद ज़ुबैर बग़दाद अनसार, मौहम्मद फैज़ पल्लावाला, मौहम्मद फारिस, मौहम्मद शोएब, मौहम्मद साद, मौहम्मद कामरान, मौहम्मद ज़ैद, मौहम्मद आरिफ, मौहम्मद रेहान, मौहम्मद उवैस, मौहम्मद अफ़ज़ल, मौहम्मद अयान धामपुर की दस्तारबंदी की गई। मौलाना अन्सार अहमद कासमी रामपुरी ने अपनी विस्तृत तक़रीर में दुनिया की अस्थिरता का जिक्र किया और कहा कि असली सफलता केवल अल्लाह के कलाम अर्थात कुरआन पर अमल करके ही प्राप्त की जा सकती है। अल्लाह का आदेश पक्का है, हमें पूरी श्रद्धा के साथ अल्लाह के तआवुन पर भरोसा करना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी को कुरआनी शिक्षाओं के अनुसार ढालना चाहिए। मुफ्ती मौहम्मद राशिद आज़मी नायब मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने कुरआने करीम की सत्यता और श्रेष्ठता को चमत्कार के रूप में बयान किया और कहा कि छोटे-छोटे बच्चे कुरआने करीम का हिफ़्ज़ कर लेते हैं और एक ही बैठक में पूरा कुरआन सुना देते हैं, यह कुरआने करीम का चमत्कार है। जो लोग कुरआन पर अमल करेंगे, वे खुशहाल और शादमान रहेंगे। उन्होंने और मेहमानों ने बुजुर्गों के किस्से सुनाए। कार्यक्रम में तहसीन अली, अब्दुल बारी, जावेद अली, इरफान मंसूरी, मौलाना मरग़ूबुर्रहमान, क़ारी शराफ़त हुसैन, हाजी अमीर हुसैन, इरशाद मंसूरी, जावेद शैख, मुफ़्ती इफ्तेख़ारुल हसन, क़ारी मौहम्मद इक़राम, मुफ़्ती मौहम्मद ख़ालिद, मौलाना मौहम्मद फ़ैज़ान नदवी, मुफ़्ती मौहम्मद दानिश, मुफ़्ती मौहम्मद सुहैल, मास्टर ग़य्यूर अली ख़ान, क़ारी राशिद हमीदी, क़ारी इरशाद अखी, मौलाना मौहम्मद इदरीस, डॉक्टर कमाल अहमद, डॉक्टर ज़ियाउर्रहमान, हाजी सईदुर्रहमान, मौलाना नईम अहमद, क़ारी नौशाद आलम शाद, मास्टर शमशेर अली, मुफ़्ती दानिश कासमी, क़ारी नसीर अहमद, हाजी इरशाद अहमद, मुफ़्ती मौहम्मद मियां, मौलाना मौहम्मद नाज़िर, मुफ़्ती मौहम्मद आदिल, मास्टर मौहम्मद इस्माइल, मुफ़्ती मौहम्मद सालिम, डॉक्टर फ़रीदुर्रहमान, नईमुर्रहमान एडवोकेट, हाजी वसीउर्रहमान, मुफ़्ती मौहम्मद ग़ुफ़रान, मुफ़्ती मौहम्मद सुहैल, मौलाना अनीसुर्रहमान, आफ़ताब शैख, मुंशी नसीम अहमद कातिब, मास्टर अमीर अहमद, अनस अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
ब्यूरो रिपोट।

बिजनौर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

0

बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रांतर्गत शेष रह गयी, चीनी मिलों के वाहनों की संख्या की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शुगर मिल अपने लोडिंग वाहनों की फिटनेस सहित वाहनों के समस्त दस्तावेज़ को अपडेट रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रक एवं अन्य लोडिंग वाहन जो अनावश्यक रूप से रोड के किनारे पर ख्ज्ञउे होते हैं, जो यातायात को प्रभावित करते हैं उनका चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवरस्पीडिंग पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें तथा कैसे ओवर स्पीड को कम कर सकते हैं इस पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लेक स्पॉट सहित सभी एक्सीडेंटल स्थानों पर एक्सीडेंट रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रयास और उपाय किए जाएं और साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जांच करें कि किन कारणों से एक्सीडेंट हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां दुर्घटनाएं हो रही है उन्हें चिन्हित कर उन्हें तत्काल सुधार की कार्यवाही करना सुनिििश्चत करें।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

धामपुर में अवैध संबंध के चलते 12 साल पुराने प्रेमी से कराई पति की हत्या, पुलिस को बताया पूरा मामला?

0

धामपुर पुलिस ने परवेन्द्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्नी प्रीती ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति परवेन्द्र की हत्या कराई थी। दो बाइकों पर सवार पांच आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। इलाज कराने गई प्रीती को 12 साल पुराने प्रेमी संजय से दोबारा हो प्रेम गया था। प्रेमी ने ढाई लाख की दी थी परवेन्द्र की हत्या की फिरौती तीस हजार रूपए एडवांस दिए थे।

जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर सुक्खा निवासी परवेंद्र कुमार उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह की शादी आठ साल पहले गुनईया खेडा निवासी प्रीति से हुई थी। बताया जाता है कि प्रीति एक माह पहले लापता हो गई थी, जिसे काफ़ी तलाश किया पर वह नहीं मिली जिसकी तहरीर थाने में दी गई थी। जिसके बाद प्रीति पास के ही गांव लाम्बा खेडा निवासी संजय कुमार के साथ बरामद हुई थी। संजय कुमार का ताजपुर में एक क्लिनिक है। संजय कुमार के पास से प्रीति को घर लाया गया। परवेंद्र कुमार अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बाज़ार गया था। बाज़ार से घर वापिस जाते समय ग्राम सलाराबाद में बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा परवेंद्र कुमार की रॉड व गोली मारकर हत्या कर दी गई, और उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। हमलावर मौके पर एक बाइक छोड कर फरार हो गए, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई, परवेंद्र की मौत की सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया और वह घटना स्थल पर पहुँचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और उन्हें शांत किया। तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक परवेन्द्र की माँ ने थाना धामपुर तहरीर देकर बताया कि मुझे पूरा यकीन है मेरी बहू प्रीति ने अपने मित्र संजय कुमार और उसके दोस्तों के साथ मिलकर मेरे बेटे परविंद्र की हत्या की है। पुलिस मृतक की माँ दयावती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। और कार्रवाई षुरू करदी। पुलिस ने संजय पुत्र भारत सिंह, मोहित पुत्र जयप्रकाश, सचिन पुत्र विजयपाल, अभिषेक पुत्र रम्मन सिंह निवासीग ग्राम लाम्बाखेडा थाना स्योहारा, हरिओम पुत्र सीताराम निवासी ग्राम फजलपुर तबैला थाना नजीबाबाद, प्रीति निवासी ग्राम दौलतपुर सुक्खा थाना धामपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, एक तंमचा 315 बोर मय चार कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर और एक आला कत्ल स्टील रोड शॉकर बरामद किया है। आरोपी संजय ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि मैं करीब 12-13 सालों से प्रीति को जानता हूँ, जिस कारण मेरी उससे अच्छी खासी दोस्ती हो गयी थी। प्रीति की शादी के बाद मेरी कोई मुलाकात नही हुयी थी। करीब 9-10 माह पहले प्रीति के बेटे की तबियत खराब होने पर प्रीति अपने बेटे को लेकर दिखाने के लिए मेरे क्लीनिक पर आयी थी, तब मैने उसका नम्बर लिया और हम आपस में बाते करने लगे थे। प्रीति ने बताया उसका पति परवेन्द्र शराब पीने का आदि है तथा शराब पीकर उसे मारता पीटता था, जिस कारण वह उससे बहुत दुखी है। मैने प्रीति से कहा कि वह अपने पति को छोडकर मेरे पास आ जाये तो वह उसे अपने पास रख लेगा। दिनांक 16.10.2024 को मै, प्रीति और उसके बच्चो को लेकर बिजनौर चला गया था लेकिन बाद में परिजनों को पता चलने पर प्रीति को वापस भेज दिया था, जिसका बाद में हमारा समझौता हो गया था, जिसके बाद मेरी प्रीति से कोई बातचीत नही हुई। उसके बाद मैने अपने चचेरे भाई सचिन से फर्जी आई डी से सिम व दो मोबाइल फोन मंगवाये थे, जिसमें मैने एक मोबाइल मय सिम प्रीति को उसके ससुराल पहुंचा दिया था। जिसके बाद मेरी प्रीति से फिर दुबारा बातचीत शुरु हो गयी थी। प्रीति ने मुझसे कहा कि परवेन्द्र मुझे अब भी मारता पीटता है। मैने और प्रीति ने मिलकर परवेन्द्र को मारने की योजना बनाई। दिनांक 5 नवंबर 24 को मैने ये बात अपने चचेरे भाई सचिन पुत्र विजयपाल को फोन द्वारा बतायी तो उसने मुझसे कहा कि मेरे कुछ पहचान वाले है, जो यह काम कर देंगे। योजना के अनुसार दिनांक 14-11-2024 की रात्रि को सचिन मेरे क्लीनिक पर जो कि ताजपुर मे है अपने साथ हरिओम, अभिषेक, मोहित, शिवम को लेकर आया। मैंने इन सभी लोगो को परवेन्द्र को मारने के सम्बन्ध मे बताया। सचिन ने मुझसे परवेन्द्र को मारने के बदले ढाई लाख रुपये लेने की मांग की थी, जिसमे बतौर पेशगी मेरे द्वारा सचिन को 30 हजार रुपये दे दिये गये थे और मैने दो तमंचे सचिन को उपलब्ध कराये थे। योजना के अनुसार प्रीति से लोकेशन की जानकारी करके मै, सचिन व उसके साथियो को दे देता था। दिनांक 17 नवंबर 24 को प्रीति ने मुझे परवेन्द्र का घर से निकल जाने की सूचना दी। योजना के अनुसार सचिन व उसके साथी घटना कारित करने के लिए दो मोटरसाईकिल से गये थे तथा सचिन ने परवेन्द्र के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।

धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

विधायक अशोक राणा को दो महत्वपूर्ण स्थायी समितियों का सदस्य किया गया मनोनीत

0


धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ की दो समितियों में सदस्य मनोनीत किया है।

दरअसल धामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा को उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ की दो समितियों विधान पुस्तकालय समिति एवं वन स्थायी समिति का विधानसभा सचिवालय, उ. प्र. संसदीय अनुभाग द्वारा सदस्य मनोनीत किया गया है। विधायक अशोक राणा के दो समितियों का सदस्य नियुक्त होने पर उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है।

मॉर्निग वॉक पर निकली दो महिलाओं को तेज़ रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनो महिलाओं की मौत

0

जनपद बिजनौर के मंडावली इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जा रही दो महिलाओं को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार भी पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर हुआ। ग्राम सफियाबाद की रहने वाली दो महिलाएं सुनीता और पार्वती सुबह वॉक पर निकली थीं। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह मीरमपुर बेग गांव के सामने पहुंची, तभी एक तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सडक किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों महिला सुनीता और पार्वती की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि कार सवार मोहित कुमार देहरादून से पिथौरागढ जा रहा था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

धामपुर में एक खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग

0

धामपुर में एक खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, धू धू कर जली कार, कार जलकर हुई राख, सूचना पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में जिओ ऑफिस के पास देर रात शिवम सिंह पुत्र स्वर्गीय सीताराम सिंह ने अपनी कार रोज की तरह घर के पास खड़ी की थी। कुछ ही देर बाद शिवम सिंह को सूचना मिली की गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं उठ रहा है। शिवम ने मौके पर आकर देखा तो गाड़ी में आग लग रही थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। उन्होने दमकल विभाग को सूचना दी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग किस वजह से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शिवम सिंह ने थाना धामपुर पर तहरीर देने की बात कही है।

धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

महाविद्यालय में चिकित्सा परामर्श शिविर में स्कूली छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा उपचार की दी गई जानकारी।

0

दरअसल चांदपुर नगर स्थित गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार, कोरोना समिति के तत्वधान में एक महिला चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्पना तोमर रही। शिविर में डॉक्टर कल्पना ने छात्राओं से उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए, उनके निराकरण के लिए प्रेस्क्रिप्शन दिए। डॉक्टर कल्पना ने छात्राओं को रक्ताल्पता से बचने का सुझाव दिया। उन्होंने सभी छात्राओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने तथा शारीरिक पोषण हेतु आहार संबंधी आदतों को सुधारने पर विशेष बल देते हुए, पोषक आहार ग्रहण करने का परामर्श दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या साधना ने अपने उद्धबोधन में कहा कि छात्राओं को जागरूक होकर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा नियमित समयांतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। कार्यक्रम में अशोक, डॉक्टर संतोष देवी, डॉक्टर श्रीमती अखिलेश, पूजा राजपूत, डॉक्टर उदिता राजपूत, डॉक्टर कुलदीप, मौहम्मद सलीम तथा एन सी सी एवं एन एस एस की छात्राओं के अतिरिक्त छात्राएं उपस्थित रहीं।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।