गुरूवार, मार्च 28, 2024

दो दिन बाद कावड़ यात्रा शुरू, शिव भक्त कावड़ लेकर खराब रास्ते से होकर गुजरेंगे?

0

एक होटल के कर्मचारी को होटल में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट, पूरी घटना सी सी टी वी में हुई कैद।
दरअसल चांदपुर नगर के मौहल्ला चिम्मन स्थित एक होटल के सर्वेंट को चार दबंगों ने उस समय डंडों से मारा पीटा। जब वह पास के दूसरे होटल में किसी काम के लिए गया था। नगर में सातों इमली के निकट वाटिका गेस्ट हाउस दो माह पूर्व खुला है। जिसमें फैसल नाम का युवक नौकरी करता है। फैसल किसी काम से पास के दूसरे होटल में गया था। देर रात अचानक चार युवक लाठी डंडे लेकर होटल में घुस गए तथा फैसल के साथ मारपीट की। होटल स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नगर इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। नगर इंचार्ज ने होटल के सी सी टी वी कैमरे की फुटेज भी खंगाली तथा मारपीट करने वाले दबंगो की भी पहचान की। नगर इंचार्ज ने बताया की फैसल के साथ मारपीट की घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

चांदपुर में होटल कर्मचारी से की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

0

एक होटल के कर्मचारी को होटल में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट, पूरी घटना सी सी टी वी में हुई कैद।
दरअसल चांदपुर नगर के मौहल्ला चिम्मन स्थित एक होटल के सर्वेंट को चार दबंगों ने उस समय डंडों से मारा पीटा। जब वह पास के दूसरे होटल में किसी काम के लिए गया था। नगर में सातों इमली के निकट वाटिका गेस्ट हाउस दो माह पूर्व खुला है। जिसमें फैसल नाम का युवक नौकरी करता है। फैसल किसी काम से पास के दूसरे होटल में गया था। देर रात अचानक चार युवक लाठी डंडे लेकर होटल में घुस गए तथा फैसल के साथ मारपीट की। होटल स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नगर इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। नगर इंचार्ज ने होटल के सी सी टी वी कैमरे की फुटेज भी खंगाली तथा मारपीट करने वाले दबंगो की भी पहचान की। नगर इंचार्ज ने बताया की फैसल के साथ मारपीट की घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

बिजनौर में अब साइबर ठगों की खैर नहीं, साइबर थानों का हुआ शुभारंभ

0

बढते साइबर अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थानों का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नए साइबर क्राइम थानों का उद्घाटन किया तो अन्य जनपदों में विज्युअल वर्चुअल माध्यम से साइबर थानों के उद्धघाटन किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम के जरिए कहा कि साइबर सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बता दें कि साइबर सिक्योरिटी को लेकर शासन प्रतिबद्ध है और हर तरह की सुविधा और सुरक्षा मोहय्या कराने के लिए तैयार है। सीएम योगी ने प्रदेश के 57 जनपदों में बिजनौर सहित साइबर क्राइम पुलिस थाने, 75 जनपदों में 1523 पुलिस थानों पर साइबर सेल, 18 मण्डल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने के साथ साथ 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इकाइयों का भी शुभांरम्भ किया। इस दौरान सीएम ने निर्माण कार्यो मे 4 पुलिस लाइन, 04 पी ए सी वाहिनी, 02 यू पी एस टी एफ, 21 पुलिस थाना व 33 पुलिस थानों पर मेडिकल कक्ष का भी शिलान्यास किया। लोकार्पित होने वाली 84 योजनाओं में 03 थाना प्रशासनिक भवन, 06 थाना आवासीय भवन, 03 पुलिस चैकी प्रशासनिक भवन, 54 थानों पर हास्टल बैरक व विवेचना कक्ष, 06 पुलिस लाइन में पुरूष हास्टल, 05 एटीएस फील्ड यूनिट कार्यालय व 7 अन्य विविध कार्य शामिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढीकरण के लिए बिजनौर जनपद के थाना नांगल परिसर में श्रेणी 02 के 04 एवं श्रेणी 03 के 01 आवास के निर्माण का वर्चुअल लोकार्पण किया। उक्त कार्यक्रम को थाना नांगल परिसर में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्र के गणमान्य, सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा देखा और सुना गया।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

चांदपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या, आखिर कब मिलेगी निजात?

0

लापरवाह अधिकारियों की वजह से छुट्टा पशुओं ने किसानों की गेहूं, गन्ना व सरसों की फसल को किया बर्बाद। किसानों का कहना है कि सरकार के आदेशों का नही हो रहा है पालन। दरअसल सरकार के लाख प्रयास एवं गौशाला बनाने के बाद भी चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर में सैकडो पशु सडकों पर एवं खेतों में खुले आम घूम रहे हैं। इन पशुओं की वजह से किसान दिन रात अपने खेतों पर बैठा रहता है। फिर भी पशु खेतों में घुसकर गेहूं गन्ना व सरसों की फसल को खा रहे हैं। ब्लॉक जलीलपुर के खादर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष भीषण बाढ के कारण गन्ने की फसल चौपट होने से आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब हो गई है। इस साल किसान के सामने रोजी रोटी का संकट खडा है। किसानों का आरोप है कि सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया है। जिसमें पशु भेजे गए हैं। इसके बाद भी ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर में सैकडो पशु खेतों में खडी फसल को खा रहे हैं। ग्राम नारनौर, खानपुर, रायपुर, जलालपुर, दतियाना, जमालुद्दीनपुर के किसानों का कहना है कि घुमंतू पशु जिस खेत में घुस जाते हैं। उस खेत की फसल को तबाह कर देते हैं। क्योंकि उनकी संख्या बहुत अधिक होती है। किसानों का यह भी आरोप है कि जिले में दर्जनों गौशालाए हैं। इसके बाद भी सैकडो की संख्या में पशुओं का घूमना प्रदर्शित करता है कि अधिकारी फर्जी आंकडे सरकार को भेज रहे हैं। खंड विकास अधिकारी, जलीलपुर ओमवीर सिंह से फोन परइस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम धींवरपुरा में एक बडी गौशाला का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन मार्च माह के पहले सप्ताह में हो जाएगा। पशु संबंधी सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

राजेंद्र हत्याकांड का 1 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जीजा साली गिरफ्तार बताई पूरी कहानी

0

शेरकोट इलाके में 1 साल पहले हुई राजेंद्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी जीजा और साली को गिरफ्तार किया है। जीजा ने साली का रिश्ता अपने मौसरे भाई राजेंद्र से तय कराया था, गोद भराई भी हो चुकी थी। राजेंद्र ने रिश्ता तोड दिया और आपत्ति जनक फोटो वायरल कर दिए। इसी रंजिश के चलते साली ने साजिश रच कर जीजा से हत्या कराई थी। पुलिस ने प्रेम सिंह पुत्र नेतराम निवासी गावडी पनियाला नूरपुर और कुमारी नीरज पुत्री दयाराम सिह निवासी ग्राम सलामताबाद नहटौर दोनों अभियुक्तगणों को मृतक का मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सहित गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त प्रेम सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक राजेन्द्र उर्फ जितेन्द्र उर्फ कलवा मेरा मौसेरा भाई है। तथा नीरज मेरी साली है। मैने ही राजेन्द्र उर्फ जितेन्द्र की शादी नीरज के साथ तय कराई थी। बाद में मुझे जानकारी हुई कि राजेन्द्र उर्फ जितेन्द्र मेरी पत्नी से भी उल्टी सीधी मजाक करता है तथा मेरी पत्नी पर गन्दी नजर रखता है एवं मेरे घर पर भी आता जाता रहता है। राजेन्द्र उर्फ जितेन्द्र ने मेरी साली नीरज के आपत्तिजनक फोटो खींच लिये थे तथा एक दो जगह फोटो भी भेज दिये थे। राजेन्द्र, नीरज से शादी करने से इन्कार कर रहा था, जिस कारण मेरी व नीरज के परिजनों की समाज व रिश्तेदारी में बदनामी हो रही थी। इसलिये हमने राजेन्द्र को ठिकाने लगाने की योजना बनायी। दिनांक 12 मार्च 2023 को सगाई का सामान लौटने के बाद रात में समय करीब 11 12 बजे राजेन्द्र मुझे नहटौर के पास मिला था और कहा कि तूने मेरे पैसे से ही गोद भराई कर दी और सामान भी वापस ले लिया। तेरी घर वाली और नीरज तथा नीरज के भाई मनोज के पास मेरे लाखो रुपये है मेरे पैसे वापस कर दे। राजेन्द्र नें शराब पी रखी थी, मैंनें उसे मारने के उद्देश्य से बातो में लगाकर घर छोडने के बहाने से अपनी स्विफ्ट कार मे बैठा लिया और अपना मोबाइल बन्द कर लिया। उसके बाद मै राजेन्द्र को योजना के तहत शेरकोट से आगे पेट्रोल पम्प के पास एकान्त जगह में आया तथा लघुशंका के बहाने गाडी से उतर गया तो राजेन्द्र भी शराब के नशे में लडखडाते हुए गाडी से नीचे उतर आया। जब मैने देखा कि दूर तक कोई वाहन या व्यक्ति नही आ रहा है, तो मैने राजेन्द्र के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी और राजेन्द्र को खींचकर झाडियों में धकेल दिया। उसके बाद मैं अपनी गाडी को लेकर खो बैराज पर आया और पिस्टल को बैराज से खो नदी में फेंक दिया। हमे राजेन्द्र से अपनी जान का खतरा था, क्योंकि राजेन्द्र हमे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। पुलिस पकड न ले इस कारण मैं अगले दिन दिल्ली चला गया था।
शेरकोट से रंजीत सिंह की रिपोर्ट।

बिजनौर में ससुर की हत्या करने का आरोपी दामाद गिरफ्तार

0

दामाद और बेटी का झगडा निपटाने गए ससुर पर नल की हत्थी से हमला कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी दामाद मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दरअसल आपको बता दे कि बिजनौर के नगीना के फतेहपुर के रहने वाले मोनू से नाई वाला के रहने वाले टीकम की पुत्री गीता की शादी 14 साल पहले हुई थी। 24 फरवरी की देर रात मोनू का अपनी पत्नी गीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की सूचना पर गीता के पिता टीकम अन्य परिजनों के साथ उसकी सुसराल विवाद सुलझाने पहुंचे थे। इसी दौरान दामाद मोनू ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर ससुर टीकम पर नल के हत्थी से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, और मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपी दामाद सहित तीनों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी दामाद मोनू को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

चांदपुर में संत निरंकारी सेवा मिशन ने चलाया सफाई अभियान

0

संत निरंकारी सेवा मिशन के द्वारा चांदपुर नगर स्थित एक तालाब पर सफाई कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सैकडो कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार संत निरंकारी मिशन चांदपुर के तत्वावधान में चांदपुर नगर स्थित साधु वाले तालाब पर सफाई कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सैकडो महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संत निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारत में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके तहत लगभग 4500 स्थान चिन्हित किए गए है। इसी में एक स्थान चांदपुर नगर का साधु वाला तालाब है। जहां पर निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं ने सफाई की तथा कूडे कचरे को नगर पालिका के ट्रैक्टर ट्राली से अन्यत्र भिजवाया। संत निरंकारी मिशन के द्वारा स्वच्छ जल स्वच्छ मन प्रोजेक्ट अमृत के तहत सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रातः सवेरे साधुवाली तालाब पर पहुंचकर गंदगी को साफ किया तथा कूड़े कचरे का ढेर बनाकर इकट्ठा किया। इसके बाद कूडे कचरे को नगर पालिका के ट्रैक्टर में भरकर कूडा संग्रह स्थल पर भिजवाया। स्वच्छता कार्यक्रम में कैलाश सिंह, राहुल खन्ना, चंदन महेश्वरी, चरन सिंह, योगेश कातिब, ऋषि देव, डॉक्टर कृपाल सिंह, नौबत सिंह, धीरज सिंह, धीरेंद्र सिंह, अनीता रानी सुषमा शर्मा, शशि रानी ,संतोष देवी, कुसुम रानी, मोनिका रानी सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

मामा की लड़की को छोड़ने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

0

धामपुर तहसील के शेरकोट के नेशनल हाईवे पर ट्रक और बाईक की टक्कर, बाईक पर सवार युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बढापुर के गांव नकीरपुर निवासी कृष 19 वर्ष पुत्र वीरेंद्र और उसके साथ बाइक पर सवार एक युवती सहित एक युवक को धामपुर के गांव दौलतपुर और बुआपुर छोडने जा रहा था। बताया जा रहा है जैसे ही कृष बाइक से हरेवली तिराहे से नैशनल हाइवे पर चढा तो आरोप है कि धामपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारदी। जिसके कारण कृष की ट्रक के पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है ट्रक चालक ट्रक को घटना स्थल पर ही छोड कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है की मृतक युवक कक्षा 10वीं का छात्र था। जिसका बुधवार को गणित का पेपर था। युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

दामाद-बेटी के झगड़े को सुलझाने गए ससुर पर दामाद ने नल की हत्थी से हमला कर उतारा मौत के घाट

0
This image has an empty alt attribute; its file name is vlcsnap-2024-02-25-12h57m37s402.png

थाना नगीना के ग्राम फतेहपुर में दामाद ने अपने ससुर पर नल की हत्थी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दरअसल आपको बता दें बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में दामाद की अपने ससुर के साथ हुई, आपसी कहासुनी में दामाद ने अपने ससुर पर नल की हत्थी से हमला कर दिया। जिसमें ससुर की मौत हो गई। इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगीना देष दीपक सिंह, स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट

590 छात्र-छात्राओं को किए गए स्मार्टफोन वितरित

0

नहटौर स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ओमकुमार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष धामपुर लीना सिंघल एवं वरिष्ट समाजसेवी तथा भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शोभा रानी ने संयुक्त रूप से 590 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक ओमकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं के शैक्षिक विकास में तकनीकि सहयोग के लिए संचालित स्मार्ट फोन वितरण की योजना विश्व की सबसे बडी कल्याणकारी योजना है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की हर योजना समाज के सभी धर्मों एवं वर्गो के कल्याण के लिए बनाई गई है। जिसमें किसी भी तरह का भेदभाव नही होता है। विधायक ओमकुमार ने कहा कि मोदी और योगी का एक ही सपना है कि भारत का युवा अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे विश्व में भारत का नाम ऊँचा करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष धामपुर लीना सिंघल ने छात्र छात्राओं को जीवन में अनुशासन और मेहनत तथा लग्न से अपने कार्य करने का आहवान किया तथा सभी को स्मार्ट फोन का प्रयोग अपने शैक्षिक विकास में करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि शोभा रानी ने प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट फोन देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए सभी छात्र छात्राओं को अपने महाविद्यालय तथा परिवार की गरिमा का ध्यान रखते हुए अपनी शिक्षा और भविष्य पर ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव गौढ, नोडल अधिकारी डाॅक्टर कैलाश सिंह, डाॅक्टर मुकेश कुमार, डाॅक्टर दीपशिखा शर्मा, डाॅक्टर सीमा शर्मा, आबिद हुसैन, दुष्यन्त कुमार, विपिन सैनी, रविन्द्र त्यागी, पंकज शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष इंजीनियर राजीव अग्रवाल ने की एवं सफल संचालन प्रबन्धक इंजीनियर आशीष सिंघल ने किया।
नहटौर से जहीन अंसारी की रिपोर्ट।