दो दिवसीस नि:शुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का हुआ समापन

0
280
धामपुर में महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय निःषुल्क फिजियोथेरैपी षिविर का आज समापन हो गया, नगर की क्षत्रिय धर्मषाला में चल रहे षिविर के अंतिम दिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले लोगो की भारी भीड़ उमड़ी, षिविर के पहले दिन जहां 300 से अधिक लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया वहीं दूसरे दिन 400 से अधिक लोगो ने षिविर का लाभ उठाया, षिविर में ख्याती प्राप्त फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी टीम के साथ आधुनिक मषीनो से लकवा पक्षघात, गठिया, स्पाईनल, कमर दर्द, घुटनो के दर्द सहित षरीर के अंगो में दर्द का इलाज किया और षिविर में आये लोगो को व्यायाम सबंधी परामर्ष दिये, षिविर में डा0 करिष्मा भटनागर, डा. कुलदीप षर्मा, डा. प्रिंस गुप्ता, डा. वीपी सिंह, डा. षषिकांत वर्मा, डा. षिवानी लाल, डा. षुभांग भारद्वाज, डा. स्वदेषी, डा. ज्योति सक्सैना, डा. गौरव सिरोही, डा. हिना नौमानी, डा. सलीम अली, डा. षादाब और उनकी टीम ने षिविर में आये लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्ष दिया, षिविर के अंतिम दिन आईएचएफए के डायरेक्टर डा0 विपिन कुमार भी पहुंचे, समापन समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए डा. विपिन कुमार ने कहा फिजियोथेरेपी व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिये कारगार पद्धति है लेकिन आज लोगो में फिजियोथेरेपी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवष्यकता है, साथ ही उन्होने बताया कि व्यायाम आपको फिट रखने के लिये बेहद आवष्यक है लेकिन व्यायाम तभी कारगार है जब उसे सही निर्देषन में किया जाये, समापन समारेाह में षिविर आयोजक महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा और सर्वजन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने ने दो दिवसीय षिविर में अपनी टीम के साथ पहंुचे सभी फिजियोथेरेपिस्ट और उनकी टीम के सदस्यो को प्रषस्ति पत्र और स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया, समापन समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा के नगरअध्यक्ष यषवीर सिंह गीत्तम और संचालन पूनम चैहान और धर्मराज गहलौत ने संयुक्त रूप से किया, षिविर को सफल बनाने में सर्वजन कल्याण सेवा समिति और महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा के पदाधिकारियों और सदस्यो का सरायहनीय योगदान रहा, इस दौरान षिविर में महाराणा क्षत्रिय राजपूत सभा के अध्यक्ष यषवीर सिंह गीत्तम, पूनम चैहान, प्रो. कुषलपाल सिंह, सतीष चैहान, ज्योति सिंह, डा. कमलेष, महावीर सिंह, नरेष वत्स, हरिराज सिंह, अभय कुमार, डा. अमित कुमार, रविन्द्र कुमार राजपूत, सुरेन्द्रपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य ज्योति सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अमित गोयल, डा. एके सक्सैना, डा. कुषाग्र सक्सैना, जयगोपाल सक्सैना, सहित भारी संख्या में नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग षामिल हुए।