अशोक कटारिया बने स्वतंत्रप्रभार राज्यमंत्री, समर्थको में खुशी की लहर

0
261

योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया तो बिजनौर में भी खुशी की लहर दौड़ गई, दरअसल बिजनौर से एमएलसी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया को योगी सरकार में स्थान मिला है अशोक कटारिया ने बतौर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली, मूल रूप से नूरपुर के हीमपुर पृथ्या गांव के रहने वाले अशोक कटारिया का निवास फिलहाल धामपुर की रानी बाग कालोनी में है छात्र राजनीति से राजनीति की शुरुआत करने वाले अशोक कटारिया काफी लंबे अरसे से पार्टी और संगठन में काम करते आ रहे है अशोक कटारिया वर्श 1990 से अखिल भारतीय विद्याथी परिशद से जुड़े ,उसके बाद 2011 में उन्हे भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेष महामंत्री बनाया गया, पार्टी के प्रति उनकी मेहनत और लगन देखते हुए 2013 में उन्हे प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया और 2016 में भाजपा के प्रदेश महामंत्री जैसे बड़े दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई, 2017 में एक बार फिर पार्टी के नेतृत्व ने उन्हे प्रदेश महामंत्री बनाया, वर्तमान में अशोक कटारिया एमएलसी और भाजपा प्रदेश महामंत्री के पद पर थे, आज हुए कैबिनेट विस्तार में उन्हे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया गया है अशोक कटारिया के शपथ लेते ही उनके ग्रह जनपद बिजनौर में भी खुशी की लहर दौड़ गई, भाजपाईयों और समर्थको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई, बताते चले कि बीते लगभग ढ़ाई साल बाद बिजनौर के लिये पहला मौका है जब जिले से किसी को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया गया हो इससे पहले सपा सरकार में धामपुर सीट से विधायक ठा. मूलचंद चैहान को अखिलेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाया गया था, अशोक कटारिया को स्वतंत्र प्रभारी मंत्री बनाये जाने से क्षेत्र के लोगो को विकास की और अधिक उम्मीदे बढ़ गई है, क्षेत्र के लोगो को जब उनकी मंत्री मण्डल में षामिल होने की खबर मिली तो काफी समर्थको ने उन्हे लखनऊ पहुचकर ही बधाई दी, राजनीति की एक लंबी पारी, संगठन में काम करने के पुराने अनुभव के साथ साथ युवा अशोक कटारिया अपनी मेहनत, संघर्श और मृदृभाशी षैली के लिये भी युवाओं के दिलो की धड़कन है उनके मंत्री बनने के बाद खासकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है