पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

0
281

पर्यावरण सरंक्षण के लिये षासन की मंषानुरूप अधिक से अधिक पौधारोपण करने के अभियान को सफल बनाने के लिये जहां षासन के निर्देष पर सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पौधारोपण अभियान में जुटे है वहीं प्राइवेट संस्थायें भी अभियान को सफल बनाने के लिये बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है जिसके चलते जनपद भर में आज अलग अलग स्थानो पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम किये गये, अभियान के तहत बिजनौर जिलाधिकारी रामकांत पांडे आज स्योहारा क्षेत्र पंहुचे जहां उन्होने ग्राम पंचायत मलकपुर और सदाफल में पौधारोपण किया, अभियान के चलते ब्लाक क्षेत्र में एक ही दिन में 3 हज़ार से अधिक पौधे लगाये गये, इस दौरान जिलाधिकारी ने लगाये गये पौधो की सही देखभाल करने के भी निर्देष दिये,,,,,,,,,,पौधारोपण के दौरान तहसीलदार चंद्रकांता, बीडीओ ज्ञान सिंह, एडीओ दिनेष कुमार, डा. विनीत देवरा, देष बंधु सहित भारी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे

पौधारोपण अभियान के तहत ही चांदपुर के स्याली स्थित गांधी उपवन में पंचवटी की स्थापना की गई, पौधारोपण कार्यक्रम में पहुची चांदपुर विधायक कमलेष सैनी ने जानकारी दी कि पंचवटी में 12 हज़ार से ज्यादा पौधे लगाये गये है साथ ही पंचवटी में अलग अलग किस्म के गुणकारी पौधो को दिशाओ और तय दूरी के हिसाब से लगाया गया है ताकि सभी पौधो का सही से विकास हो सके चांदपुर के विवेकानंद इंटर कालेज में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर कालेज के एनएसएस छात्र छात्राओं ने कालेज परिसर में फल व छायादार वृ़क्षो के पौधे लगाये, अभियान के दौरान कालेज परिसर में गुलमोहर, नीम, बकैन, सागौन शीशम जैसे 500 से अधिक पोैधे लगाये
नगीना में स्कूली छात्राओं ने रैली निकालकर लोगो को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया, इस दौरान नगर के दयानन्द वैदिक कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने हाथो में पौधे लेकर रैली निकाली और उसके बाद रामलीला ग्राउंड पहुचकर पौधा रोपण किया
संभल के चंदौसी नगरपालिका में भी पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूकता गोश्ठी आयोजित की गई, जिसके बाद पालिकाध्यक्ष इंदु रानी, अधिशासी अधिकारी राजकुमार और पालिका कर्मियों ने जलकल विभाग परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाये, और पालिका कर्मचारियों को पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प भी दिलाया
अमरोहा में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान अमरोहा पहुचे और अपने हाथो से पौधे लगाये, साथ ही उन्होने लोगो को पेड़ो का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का आहवान किया, साथ ही भाजपा सराकर की उपलब्धियां भी गिनाई