बिजनौर में भारतीय ग्रामीण उत्थान सेवा समिति के बैनर तले एक दिवसीय उर्दू सेमीनार का आयोजन किया गया, सेमीनार में देश के कई विश्वविद्यालयो से आये प्रवक्ताओं ने भाग लिया, सेमीनार में सदर तहसीलदार भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, इस दौरान वक्ताओं ने उर्दू ज़बान की खस्ताहाली पर विचार मंथन किया तो उसका हल निकालने का भी प्रयास किया, वक्ताओं ने उर्दू जुबान को मुल्क की धरोहर बताते हुए आवाम के बीच प्यार मौहब्बत और मिठास कायम करने वाली जुबान बताया, साथ ही उर्दू जुबान का बजूद कायम रखने के लिये रक्षात्मक कदम उठाने की बात कही