जब डीएम ने नालियों से निकाली पॉलीथीन,,,,,

0
265
बिजनौर की सड़क पर आज उस वक्त अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब एक षख्स अपनी टीम के साथ नगर की गलियों और नालियों से पाॅलीथीन निकालता दिखा, ये नज़ारा देखकर हर कोई दंग था, क्योकिं ये षख्स कोई और नही बल्कि जिले के प्रथम नागरिक जिलाधिकारी रमाकांत पांडे थे, दरअसल पाॅलीथीन मुक्त अभियान को लेकर षासन और प्रषासन बेहद गंभीर है इसी के चलते बिजनौर डीएम भी आज जिले के वरिश्ठ अधिकारियों के साथ नगर की मण्डी और गलियों में निकल गये और जहां पाॅलीथीन मिली उसे उठाकर अलग कर लिया, डीएम जब अपने हाथो से सड़को और नालियों में पड़ी निकाल रहे थे तो पालिका स्टाफ और अधिकारियों के साथ साथ आम जनता भी दंग थी, जिलाधिकारी का इस तरह से सड़को पर उतरकर नालियों से पाॅलीथीन निकालने उन लोगो के लिये बड़ा सबक और सीख है जो लोग बेधड़ल्ले से पाॅलीथीन का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे है जिलाधिकारी ने पाॅलीथीन हटाने के साथ साथ लोगो से भी ये अनुरोध किया कि प्र्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाये और पाॅलीथीन का प्रयोग न करें, साथ ही उन्होने जिले के वरिश्ठ अधिकारियों से भी पाॅलीथीन प्रयोग न करने के लिये विषेश जोर दिया और आम लोगो से भी पर्यावरण को बचाने के लिये अपनी जिम्मेदारी निभाने का आहवान किया