घटनायेंबिजनौरहेल्थ पहाड़ो में हो रही बारिश, मैदान में बाढ़ का खतरा द्वारा abhitaknews - जुलाई 17, 2019 0 277 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पहाड़ी क्षेत्रो में लगातार हो रही भारी बारिष के चलते मैदानी इलाको में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये है बिजनौर के तटीय इलाको में स्थित कई गांवो में भी इन दिनो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है पुलिस प्रषासन ने कई गांवो में जाकर जाकर लोगो को अलर्ट रहने के निर्देष दिये है बिजनौर के किरतपुर, चंदक और मण्डावर क्षेत्र के कई गांवो से निकलने वाले संपर्क मार्गो पर पानी आने से लोगो को आवागमन में खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर पानी उतरने से सबसे ज्यादा दिक्कते रोजमर्रा के कामकाज के लिये जंगल जाने वाले लोगो और स्कूली बच्चो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है लोग जान जोखिम में डालकर लकड़ी के रपटो का सहारा लेकर सड़क पार करने को मजबूर है नदियों में पानी आने के कारण हर साल बनाये जाने वाले लकड़ी के अस्थाई पुल भी पानी में बह गये, जिससे लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है