ईओ ने किया गौशाला का निरीक्षण

0
270
नहटौर नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी सीमा वर्मा ने आज अपनी टीम के साथ मौहल्ला नौधा स्थित गौषाला का निरीक्षण किया, दरअसल गौ संरक्षण को प्राथमिकता पर रखने वाली सरकार ने प्रदेष भर में गौषालाओं में समुचित व्यवस्था रखने के सख्ती से निर्देष दिये थे लेकिन गौषालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार षिकायती मिल रही है दरअसल गौषाला के संचालन की जिम्मेदारी नगरपालिकाओं को दे रखी है इसी के चलते पालिका ईओ टीम के साथ गौषाला पहंुची और गौषाला में व्यस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही उन्हे गौषाला निर्माण और व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिये सख्ती से निर्देष भी दिये