कोबरा नाग ने डंसा, डॉक्टरो ने बचाई जान

0
285
कहते है कुदरत जब अपना करिश्मा दिखाती है तो असंभव भी संभव हो जाता है बिजनौर के किरतपुर में कुदरत ने कुछ ऐसा ही करिष्मा दिखाया, जिससे परिजन तो परिजन खुद डाॅक्टरो की टीम भी अचंभित रह गई, दरअसल बिजनौर में डाॅक्टरो की एक टीम ने जहरीले कोबरा द्वारा डंसे गये एक षख्स को गहनता से मेडिकल चिकित्सा के बाद ठीक कर दिया, खुद मरीज का इलाज करने वाले डाॅक्टर भी इसे कुदरत का करिष्मा मान रहे है दरअसल किरतपुर निवासी षाहनावाज को लगभग 5 दिन पहले जहरीले कोबरा सांप ने डंस लिया था, सांप के काटने से अचेत हुए षाहनावाज को परजिनो ने मरा मानकर एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया, जहां डाॅक्टर अषोक चाहल ने मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे वेंटीलेटर पर रखकर इलाज षुरू कर दिया, लेकिन कोई सफलता नही मिली, इलाज के दौरान डा. अषोक चाहल ने षहर के दो बड़े डाॅक्टरो से सलाह मषवरा किया और टीम वर्क के साथ षाहनावाज का इलाज षुरू कर दिया, कुदरत के करिष्मे और डाॅक्टरो की मेहनत के चलते शाहनवाज को 3 दिन के बाद होष आ गया, होष में आये षाहनावाज ने बताया कि उसे जहरीले कोबरा सांप ने काटा था, खुद षाहनावाज का इलाज करने वाले डाॅक्टर भी इसे कुदरत का करिष्मा मानकर चल रहे है