पुलिस ने छात्राओं को किया जागरुक

0
290
नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत यूपी पुलिस अब छात्राओं और महिलाओं को जागरूकर करने और सुरक्षा के गुर सिखाने में जुटी है इसी अभियान के चलते आज पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र चांदपुर पहंुचंे जहां उन्होने क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी के साथ स्कूल में जाकर छात्राओं को जागरूक किया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक छात्राओं को हैल्पलाईन नंबरो की जानकारी देते हुए बताया कि डरे नही और मुसीबत के समय तत्काल पुलिस को सूचना दे, ,,,,,,,,,,,उधर धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली पुलिस टीम नगर के प्रियंका मार्डन स्कूल पहंुची और स्कूली छात्राओं को विभिन्न हैल्पलाईन नंबरो की जानकारी दी, इस मौके पर एसआई कृष्णा ने जहां छात्राओं को सुरक्षा के गुर सिखाये वहीं कोतवाली प्रभारी ने छात्राओं को हैल्पलाईन नंबरो की जानकारी देते हुए मुसीबत के समय इन नंबरो पर तत्काल सूचना देने का आहवान किया,
नजीबाबाद में भी पुलिस टीम कन्या इंटर कालेज पहंुची, जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार, थाना प्रभारी संजय पांचाल ने छात्राओं को बुमैन हैल्पलाईन 1090 की जानकारी देते हुए आहवान किया कि अगर किसी भी छात्रा या महिला को कोई समस्या है तो वे जरूर पुलिस की मदद ले,,,,,,,,,,,,,ताकि महिलाओं का उत्पीड़न करने वाले तत्वो के साथ सही समय पर सख्ती से निपटा जाये,,,,,,,,,
अभियान के चलते अफजलगढ़ में भी छात्राओं को जागरुक करने के लिये अपराध निरीक्षक हरीनाथ सिंह यादव नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज पहंुचे और कालेज में एक शिकायत पेटिका लगाई, साथ ही छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हे डायल 100 और 1090 हैल्पलाईन नंबरो की जानकारी दी