ताज़ा खबरेंबिजनौरहेल्थ अभियानो को सफल बनाने के लिये विधायक ने की अपील द्वारा abhitaknews - जुलाई 8, 2019 0 262 FacebookTwitterPinterestWhatsApp शासन की मंशानुरूप प्रदेश में चलाये जा रहे तमाम अभियानो को सफल बनाने के लिये और जनता के सहयोग और भागीदारी बढ़ाने को लेकर अब तक पुलिस प्रषासन के अधिकारी कर्मचारी लोगो के बीच जा जाकर लोगो को अभियानो की जानकारी दे रहे थे लेकिन अब जनप्रतिनिधि भी जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिये सड़क पर उतर आये है ऐसा ही कुछ नज़ारा चांदपुर क्षेत्र में उस वक्त देखने को मिला जब क्षेत्रीय विधायक कमलेष सैनी ने लोगो के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानो की सफलता के लिये पुलिस प्रषासन का सहयोग करने का आहवान किया, दरअसल जनपद में इन दिनो विभिन्न अभियानो के साथ विषेशकर दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने और अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये जोर षोर से अभियान चलाया जा रहा है इन्ही अभियानो को लेकर बीते दिन चांदपुर में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने लोगो के बीच जाकर आहवान किया था वही चांदपुर विधायक कमलेष सैनी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेष श्रीवास्तव और थाना पुलिस के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो को सड़क सुरक्षा अभियान और अतिक्रमण अभियान की सफलता के लिये पुलिस प्रषासन का सहयोग करने की अपील की, इस दौरान उन्होने दुकानो पर जाकर व्यापारियों की समस्यायें भी सुनी, क्षेत्रीय विधायक की लोकप्रियता को देखते हुए पुलिस ने विधायक कमलेष सैनी को सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा और एंटी रोमिया जैसे अभियानो को ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया है दरअसल पुलिस की मंषा है कि लोग कानून के डर से नही बल्कि एक सभ्य नागरिक की भूमिका निभाते हुए विभिन्न अभियानो में अपनी सहभागिता निभाये और एक स्वस्थ माहौल बनाये