ताज़ा खबरेंबिजनौर बारिश ने खोली नगरपालिकाओं की पोल द्वारा abhitaknews - जुलाई 5, 2019 0 269 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मानसून की दस्तक लेकर आई पहली बारिष ने ही जनपद भर में नगरपालिकाओं की व्यवस्थाओं का पोल खोल कर रख दी, भारी बारिष के चलते जहां लोगो को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन ये भारी बरसात लोगो के लिये आफत भी लेकर आई, झमाझम बारिष के चलते नगरो की गलियां जलमग्न हो गई ओर सड़को पर पानी भर गया, धामपुर में भी भारी बारिष के चलते गलियां जलमग्न दिखी, नाले नालियों की सही ढ़ंग से सफाई न होने के कारण पानी की सही निकासी न होने से धामपुर के कई इलाको में सड़को पर एक एक फिट से उपर पानी भर गया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,षेरकोट नगर में भी जहंा तहां सड़को पर पानी भर गया, सड़को पर भरे पानी ने नगरपालिका की कारगुजारी पर सवाल खड़े कर दिये, साल भर जहां नगरपालिका नाले नालियांे की सफाई और कूड़ा हटाने के नाम पर लाखो करोड़ो खर्च दिखाती है लेकिन चंदो घंटो की बारिष ही सारे काम काज की पोल खोल कर रख देती है,,,,,,,,,,,,,,,,,, नगीना में तेज हवाओं और भारी बारिष के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खड़ा यूकेलिप्टिस का पेड़ टूटकर विद्युत लाईन पर गिर गया, जिससे इलाके की बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई