लोकसभा चुनावो में भाजपा की शानदार जीत, मुरादाबाद मण्डल में नही खुला भाजपा का खाता

0
275

 

 

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजो में एक बार फिर मोदी का मैजिक लोगो के सर चढ़ कर बोला, मोदी का जादू लोगो के सर ऐसा चढ़कर बोला कि जनता ने 2014 से भी बढ़त दिलाकर एक बार फिर मोदी को देश के पीएम पद तक पहुंचाने का काम किया, मोदी मैजिक के सामने गठबंधन भी ढ़ेर होता दिखाई दिया, हांलाकि बिजनौर जनपद में पड़ने वाली दोनो लोकसभाओं में गठबंधन के प्रत्याषी भाजपा पर भारी पड़ते दिखे, बिजनौर जनपद में पड़ने वाली नगीना लोकसभा सीट पर जहां जनता ने भाजपा प्रत्याषी को सिरे से नकारते हुए ये सीट गठबंधन की झोली में डाल दी वही बिजनौर लोकसभा सीट से भी मौजूद सांसद कुंवर भारतेन्द्र का दमखम और मोदी का मैजिक धाराशयी हो गया गया, बिजनौर जनपद में पड़ने वाली दोनो लोकसभाओं पर गठबंधन प्रत्याषियों का पलड़ा भारी रहा, नगीना सीट पर जहां गठबंधन प्रत्याषी ग्रीषचंद ने मौजूदा सांसद भाजपा प्रत्याषी डा. यषवंत सिंह को बड़े अंतराल,,,,,,,,,,,,,,,
से हराकर ये सीट भाजपा से छीन ली वहीं बिजनौर सीट पर भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला बिजनौर में गठबंधन प्रत्याषी मलूक नागर ने मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याषी कुंवर भातेन्द्र को कांटे की टक्कर में षिकस्त दे दी, बताते चले कि 2014 लोकसभा चुनाव में नगीना सीट से भाजपा प्रत्याषी डा. यषवंत सिंह ने 367000 वोट हासिल करते हुए सपा प्रत्याषी ई0 यषवीर सिंह को लगभग 90 हज़ार वोटो से हराकर भाजपा की झोली में ये सीट डाली थी, 2014 में ग्रीशचंद बसपा से चुनाव लड़कर लगभग 245000 हज़ार वोट पर ही सिमट गये थी, 2019 में जहां सपा बसपा और रालोद के गठबंधन के बाद नगीना सीट से गठबंधन ने ग्रीषचंद को प्रत्याषी बनाकर मैदान में उतारा था वहीं 2014 में दूसरे नंबर पर रहे सपा प्रत्याषी ई. यशवीर सिंह ने भाजपा का दामन थाम पर गठबंधन को बड़ा झटका दिया था लेकिन उसके बाद भी इस सीट पर गठबंधन प्रत्याषी ग्रीषचंद ने भाजपा प्रत्याषी को भारी अंतराल से हराकर गठबंधन की ताकत का अहसास करा दिया, नगीना सीट पर 2014 से ज्यादा वोट पाने के बाद भी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा,,,,,,,,,,,,,,,
वही बिजनौर लोकसभा सीट पर भी गठबंधन के सामने मोदी मैजिक फीका साबित हुआ, बिजनौर में गठबंधन प्रत्याषी मलूक नागर ने मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याषी कुंवर भारतेन्द्र को हराकर पश्चिम से एक ओर सीट गठबंधन की झोली में डाल दी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देष-प्रदेष को छोड़कर मुरादाबाद मण्डल में 2014 की अपेक्षा बड़ा उलट फेर देखने को मिला, 2014 में जहां मुरादाबाद मण्डल की 6 लोकसभा सीट में से 5 सीटो पर भाजपा का कब्जा था वहीं 2019 के चुनाव में मण्डल की 6 की 6 सीटो पर भाजपा खाता खोलने में नाकाम रही, मुरादाबाद मण्डल में पड़ने वाली रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याषी आजम खां ने भाजपा प्रत्याषी जयप्रदा को कड़ी मात दी, वही अमरोहा लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याषी दानिष अली ने कंवर सिंह तंवर को हराकर पर भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया, संभल लोकसभा सीट पर एक बार फिर शफीकुरहमान वर्क ने जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी के खाते में ये सीट डाली, वही भाजपा को सबसे बड़ा झटका मुरादाबाद लोकसभा सीट पर लगा जहंा 2 बार से सांसद रहें भाजपा प्रतियाशी कुंवर सर्वेष की सीट भी छिन गई और मुरादाबाद में सपा प्रत्याषी डा. एसटी हसन के सामने भाजपा प्रतियाशी कुवंर सर्वेष को हार का सामना करना पड़ा,,,,,,,,,,,,,,,,,
उधर देश में एक बार फिर भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला, धामपुर में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नगर के शहीद भगत सिंह चौक पर भाजपा की जीत का जश्न मनाया, भाजपाईयों ने मेन बाजार में प्रतिश्ठानो पर मिठाई वितरित की और आतिषबाजी कर जोरदार जश्न मनाया हांलाकि नगीना सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा लेकिन देश का नेतृत्व एक बार फिर नरेन्द्र मादी के हाथो में जाने पर भाजपाई गदगद दिखे, भाजपा की जीत पर जगह जगह जश्न का माहौल देखने को मिला