सीबीसीआईडी के आदेश पर थानाध्यक्ष सहित 4 उपनिरीक्षको पर मुकदमा दर्ज

0
271

 

 

 

रामपुर में एक थानाध्यक्ष सहित 4 उपनिरीक्षको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस अधिकारियों पर ये कार्यवाही सीबीसीआइडी के आदेश पर की गई है बताते चले कि रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव निवासी कमला देवी की षिकायत पर हत्या का प्रयास करने का अभियोग पंजीकृत न करने, कार्यवाही को टालने और तथ्यो को छिपाने के आरोप में इन पुलिस अधिकारियों पर सीबीसीआईडी ने मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही मामले की अग्रिम कार्यवाही की विवेचना शुरू कर दी है मामला साढ़े साल पुराना बताया जा रहा है साल 2015 में खड़िया गांव की प्रधान कमला देवी ने स्कूल प्रशासन पर बच्चो के वजीफे की रकम हड़पने के लिये प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकालने की शिकायत की थी, उक्त मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, जिसके बाद प्रतिपक्ष ने प्रधान के घर पहुंचकर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की थी, लेकिन इस सब के बाद भी थाना पुलिस ने कोई ठोस कदम नही उठाया, पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़ित प्रधान ने सीबीसीआईडी से मदद की गुहार लगाई थी