राशन की कालाबाजारी को रोकने और सस्ते राशन को पात्रो तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाने के लिये पूर्ति विभाग भी शासन की मंशानुरूप पूरे जी जान से जुट गया है दरअसल राशन वितरण प्रणाली में हुए बदलाव के बाद जहां राशन कार्डो को आधार कार्डो से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक न कराने पर अब कार्ड धारक भी संस्ते राशन से वंचित रह सकते है राशन वितरण प्रणाली में हुए बदलाव के बाद जहां लोगो और कार्ड धारको को दिक्कतो का सामना तो जरूर करना पड़ रहा है लेकिन पूर्ति विभाग भी इन दिक्कतो से निपटने और इनके समाधान के लिये पूरे जी जान से जुटा हुआ है राशन डीलरो के प्रति मिलने वाली शिकायतो पर जहां विभाग गंभीरता से लेकर कार्यवाही कर रहा है वहीं ऐसे लोगो को भी चिहनित किया जा रहा है जो निजी कारणो और रंजिश के चलते राशन डीलरो को फंसाने के लिये वेवजह शिकायत कर रहे है धामपुर में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में जहां पूर्ति विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रो में शिकायतो पर गंभीरता से कार्यवाही कर रही है वहीं नगरीय क्षेत्रो में ईपोस मशीन से वितरण में होने वाली दिक्कतो को भी गंभीरता से ले रही है जिसके लिये धामपुर पूर्ति विभाग कार्यालय में टीम दिन में लगभग 10 से 12 घंटे तक काम कर रहे है और पात्रो अपात्रो के सत्यापन कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है, धामपुर एसडीएम कोर्ट परिसर में स्थित पूर्ति विभाग कार्यालय में धारको के राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने और त्रुटियों को दूर करने का कार्य जोरो पर चल रहा है।
पूर्ति निरीक्षक आदित्य त्यागी की माने तो नई वितरण प्रणाली को लेकर विभाग पूरी तरह से शासन की मंशानूरूप कार्य कर रहा है हांलाकि उन्होने ई पोस मशीन से वितरण में आने वाली दिक्कतो को माना लेकिन इन दिक्कतो को जल्द दूर करने के लिये विभाग द्वारा निरंतर प्रयास करने की बात भी कही ,,,,,,,,
साथ ही उन्होने कहा कि जो लोग राशन डीलरो के खिलाफ झूठी और वेवजह शिकायत करेगें उन्हे भी चिहनित कर कार्यवाही की जायेगी