दिल्ली पौड़ी हाइवे पर स्थित बैराज पर बने पुल में बीती 19 अप्रैल को अचानक आई दारार के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था, पुल में दरार आने के बाद एतियातन इस के दोनो ओर बैरिकेंटिंग लगाकर इस सड़क को बड़े वाहनो के लिये बंद कर दिया गया, पुल पर भारी वाहनो का आवागमन बंद होने के बाद अब राहगीर चिलचिलाती धूप में पैदल ही इस पुल को पार करने के लिये मजबूर है, बताते चले कि बैराज पर गेंट नंबर 14 का पिलर जमीन में धसने से पुल के उपरी हिस्से में दरार आ गई, जिसके बाद पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया था, पुल की मरम्मत का कार्य बेहद ही धीमी गति से चलने के कारण मरम्मत कार्य में देरी हो रही है जिसके चलते बिजनौर से मेरठ जाने वाले रास्ते पर भारी वाहनेा की नो एंट्री से लोगो को पैदल ही पुल पार कर जाना पड़ रहा है लोगो ने प्रषासन से मरम्मत कार्य में तेजी लाने की का आहवान किया है गंगा बैराज पर इस पुल का षिलान्यास सन 1976 में तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी ने किया था