नगीना लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये जैसे जैसे दिन कम होते जा रहे है वैसे वैसे ही राजनैतिक पार्टीयों के प्रत्याषी और स्टार प्रचारक चुनावी जनसभाओ के माध्यम से तेजी से अब लोगो के बीच पहंुचना षुरू कर रहे है चुनावी प्रचार की इसी कड़ी में आज नगीना सीट से कांग्रेस प्रत्याषी पूर्व राज्यमंत्री ओमवती के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिये कांग्रेस के यंग और डायनैमिक स्टार कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया नगीना पहंुचे, हांलाकि इस रैली के लिये प्रियंका गांधी के आने की भी अटकले लगाई जा रही थी,लेकिन वो नही पहुंची , जिसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधियां अकेले नगीना पहंुचे और जनसभा को संबोधित किया,नगीना पहुँचने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस और प्रत्याषी समर्थको ने जोरदार स्वागत किया, जनसभा के दौरान प्रत्याषी ओमवती और उनके पति सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आर के सिंह की मेहनत भी देखने को मिली, जिसके चलते भारी संख्या में लोग कांग्रेस की रैली में पहंुचे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरष्टाचार , बेरोजगारी और नोटबंदी जैसे मुददो पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद मंत्री और प्रशासन तो मस्त रहा लेकिन देष और प्रदेष की जनता पस्त रही इसलियें अब वक्त आ गया है जब जनता भाजपा को जबाब देगी और अपना हिसाब लेगी, अपने संबोधन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खूब तालिया बटोरी, कांग्रेस महासचिव ने नगीना की जनता से अच्छे नही बल्कि सच्चे दिनो को लाने के लिये कांग्रेस को वोट देने का आहवान किया