धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार

0
300

 

 

 

 

 

 

 

जनपद भर में होली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया, इस मौके पर जनपद भर के अलग अलग नगरो में होली और दुल्हैंडी पर भव्य रंग जुलूस निकाले गये, धामपुर की ऐतिहासिक होली का गौरव बढ़ाने वाले दुल्हैंडी का जुलूस इस साल भी पूरी भव्यता का साथ निकाला गया, एमएलसी अषोक कटारिया, भाजपा विधायक अषोक कुमार राणा, पूर्व विधायक डा0 इन्द्रदेव सिंह, पूर्व सांसद ई0 यषवीर सिंह के भाई मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर जुलूस का उद्घाटन किया, धामपुर में आदर्श होली हवन समिति के तत्वाधान में बीते लगभग 7 दशकों से निकाला जा रहा रंग जुलूस पष्चिमी उत्तरप्रदेष में धामपुर की होली को अलग पहचान दिलाता है नगर में सूखे जुलूस के बाद गीले रंग का जुलूस निकाला गया, जिसमें हुलियारो ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की षुभकामनायें दी,,,,,,,,,,,,,,
उधर स्योहारा में भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से होली का जुलूस निकाला गया, स्थानीय लोगो ने भी जुलूस को शांतिपूर्ण ढ़ंग से निकलवाने में पुलिस प्रषासन का पूरा सहयोग दिया, इस दौरान जुलूस में हर धर्म वर्ग के लोगो ने होली खेलकर आपसी भाईचारे और कोैमी एकता की मिसाल कायम की
संभल के सरायतरीन में भी होली के मौके पर रंग की चैपाई का जुलूस निकाला गया, लोगो ने एक दूसरे को फूलमालाये पहनाकर और रंग लगाकर होली की षुभकामनायें दी, सुरक्षा लिहाज से जुलूसो में भारी तादात में पुलिस बल की भी तैनाती रही