बिजनौर पुलिस ने एक बार फिर अवैध शस्त्र बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाष किया है पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और षस्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये है बताया जा रहा है कि किरतपुर पुलिस ने मण्डावर चुंगी के पास एक खण्डहरनुमा मकान पर छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री पकड़ी, पुलिस की माने तो मौके पर कुछ लोग अवैध षस्त्र बनाने का काम कर रहे थे, छापेमारी में पुलिस ने मौके से कई अवैध षस्त्र और षस्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी की माने तो इन षस्त्रो का इस्तेमाल आगामी लोकसभा चुनाव में माहौल खराब कराने के लिये किया जाना था,