बिजनौर में लंबे समय से बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानो को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब बकाया भुगतान की आस जगी है दरअसल बिजनौर में चडढ़ा गु्रप की दो षुगर मिलो पर किसानो का 62 करोड़ रूप्यें का बकाया गन्ना भुगतान बाकी है बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर ही किसान बीती 2 जनवरी से चांदपुर में धरना रत थे, जिसके बाद आज बेब ग्रुप के अधिकारियों ने जिलाधिकारी के सामने किसानो को 62 करोड़ के बकाया भुगतान के चैक सौंपे, अधिकारियों ने आगामी 25 मार्च तक किसानो के खाते में पैसे भेजने का आष्वासन दिया है उधर चैक और आष्वासन मिलने के बाद किसानो न भी धरना समाप्त कर दिया है