जनपद में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है जनपद में बीती रात से रूक रूक कर बारिष हो रही है आसमान से कभी सुनहरी धूप निकल आती है तो कभी सूरज को अपने साये में छिपाकर घने काले बादल अधियारा छा देते है बिजनौर के अलग अलग स्थानो पर जहां बीती रात से रूक रूक कर बारिष हो रही है वहीं बिजनौर क्षेत्र में आज मूसलाधार बारिष के साथ ओलावृश्टि हुई, ओलावृश्टि से किसानो की फसलो को भारी नुकसान पहुंचा , बारिश के साथ भारी ओलावृश्टि का नज़ारा देख लोग घरो से बाहर निकलआये और ओलो के साथ सैल्फी लेने लगे, सड़को पर ओलो की सफेद चादर सी बिछ गई, वही बारिष और ओलावृश्टि से मौसम मंे ठंडक भी बढ़ गई,,,,,,,,,,,,,,,,वहीं कुछ देर मूसलाधार बारिष और ओलावृश्टि के बाद सुनहरी धूप भी निकल आई, सुनहरी धूप के बीच धामपुर में मनोहरी सतंरगी इन्द्रधनुश भी दिखा,,,,,,,,,,,,