चंदौसी में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने वीनस शुगर मिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, इससे पहले राष्ट्रिय अध्यक्ष चैधरी हरपाल सिंह के नेतृत्व में मंडी समिति में किसानो की विषाल महापंचायत बुलाई गई, महापंचायत के दौरान मिल मालिक को बुलाकर बात करने की मांग की गई लेकिन जब मिल मालिक किसानो की महापंचायत में नही पहुंचे तो किसानो ने ट्रेन रोककर रेलवे लाईन पर धरना प्रदर्षन करने का प्रयास किया, और शुगर मिल को बंद कराने की मांग की, किसानो का काफिला रेलवे ट्रैक तक पहुँचता उससे पहले ही एसडीएम महेष कुमार दीक्षित और पुलिस क्षेत्राधिकारी के के सरोज ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचकर किसानो को रोक लिया, इस दौरान पुलिस प्रशासन और किसानो के बीच काफी हंगामा और गहमागहमी का माहौल बना रहा, जिसके बाद अधिकारियों ने आगामी 21 फरवरी को मिल चेयरमैन और किसानो के एक प्रतिनिधि मण्डल की बात चीत कराने का आश्वासन देते हुए किसानो का शांत कराया
उधर दूसरी तरफ भारतीय किसान पंचायत के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में भी किसानो ने धरना प्रदर्शन किया, भारतीय किसान पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन असली के खिलाफ ही प्रदर्शन करते हुए बाहरी किसानो पर मिल पर दबाब बनाने का आरोप लगाया और भाकियू असली का विरोध किया