चंदौसी के राजकीय पालीटेक्निक कालेज में प्रिटिंग टैक्नालाजी के शिक्षक तैनात न होने पर कालेज के छात्रो ने जमकर हंगामा किया, प्रदर्षनकारी छात्रो ने कालेज में जल्द शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है छात्रो की माने तो सरकार द्वारा कालेज में प्रिटिंग टैक्नालाॅजी की ट्रेड तो दे दी गई है और लगभग 1 साल से क्लासेस भी शुरू कर दी गई लेकिन आज तक कोई षिक्षक तैनात नही किया गया, उधर कालेज प्राचार्य की माने तो षिक्षक की तैनाती की मांग को लेकर कई बार षासन को पत्र भी लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, षिक्षक की तैनाती जल्द कराने की मांग को लेकर छात्रो ने आंदोलन की चेतावनी दी है