तूफान ने मचाई तबाही

0
276

 

 

 

 

 

 

चांदपुर के जलीलपुर क्षेत्र में चक्रवर्ती तूफान ने जमकर तबाही मचाई, तूफान के कहर से जहां कई घर उजड़ गये वही सैकड़ो लोग तूफान की चपेट में आकर चोटिल हो गये, बताया जा रहा है कि जलीलपुर क्षेत्र के आसपास में पड़ने वाले बेरखेड़ा, धीवरपुरा, मनौटा, हरिनगर और खादर क्षेत्र से होकर ये तूफान गुज़रा, स्थानीय लोगो की माने तो लगभग तीन किलोमीटर के एरिये में ये तूफान लगभग एक मिनट से भी कम समय के लिये आया और तबाही मचा गया, लोगो की माने तो तूफान के चलते कच्चे मकान और पषुषालायें टूट गई, जिससे कई लोग मलबे में दबकर घायल हो गये, जंगल में पेड़ और बिजली की लाईने टूटकर गिर गई, राजस्व विभाग की टीम ने इलाके का दौरा कर तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया, पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश ने ग्रामीणो से जानकारी ली, तूफान के बाद भाकियू और राश्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी गांव पहुंचकर लोगो का हालचाल लिया, वहीं चांदपुर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार यादव, तहसीलदार सत्यपाल सिंह और स्थानीय पुलिस ने भी तूफान से हुए नुकसान की जायजा लिया, तूफान के चलते इलाके में लाखो के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है