रावली गंगा क्षेत्र में हज़ारो बीघा भूमि को कब्ज़ामुक्त कराया गया

0
267

 

 

 

 

 

 

केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे नमामि गंगे के तहत चलाये जा रहे गंगा सफाई अभियान अभियान को भूमाफियाओं द्वारा पलीता लगाने का काम किया जा रहा था, बिजनौर में भी गंगा किनारे हज़ारो बीघा भूमि पर भूमाफियाओं का अवैध कब्ज़ा और फसले खड़ी थी, देर से ही सही लेकिन अब जाकर जिला प्रषासन ने अवैध कब्जे पर कार्यवाही की जिसके चलते एसडीएम सदर के नेतृत्व में वन विभाग और सिंचाई विभाग की टीम रावली गंगा घाट पहुंची और हज़ारो बीघा जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराते हुए जमीन पर खड़ी फसलो को नश्ट करा दिया, प्रषासन की कार्यवाही के दौरान 990 हैक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, इस दौरान कोई भी भूमाफिया प्रषासन के सामने विरोध करने नही पहुंचा और टीम ने जमीन से कब्जा हटवा दिया