मधुमक्खियो ने हमला कर तीन पुलिस कर्मी सहित नौ को किया घायल, 1 महिला की मौत।

    0
    30

    मधुमक्खियो ने हमला कर तीन पुलिस कर्मी सहित नौ को किया घायल, बाइक सवार महिला की मौत। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती। सभी घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए किया गया रेफर।
    जानकारी के अनुसार धामपुर में नहटौर मार्ग पर ग्राम महमूदपुर भिक्कन थाना नहटौर निवासी 47 वर्षीय बिरमावती पत्नी गोपाल सिंह, शोभा तथा उसके पुत्र अमित के साथ धामपुर आ रही थी। जब वह गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले में विरमावती, शोभा, अमित बाइक से सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि इसी दौरान इस मार्ग से मौहल्ला समना सराय शेरकोट निवासी उमेश पुत्र गजपाल, आशुतोष कमल पुत्र राम प्रकाश कमल निवासी गन्ना विकास समिति पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा उन्होंने प्रयास कर मधुमक्खियो के झुंड को सडक से हटाया। बताया जाता है कि मधुमक्खियों ने इस दौरान प्रयास चौकी पर तैनात सिपाही रजनीश तोमर, पी आर वी सिपाही रणवीर वर्मा, अनुज राठी को भी घायल कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बिरमावती को मृत घोषित कर दिया। बिरमावती की मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर तहसीलदार पवन कुमार सी एच सी पहुंचे और हमले में घायलों का हाल जाना। तहसीलदार ने पीडित परिजनों को संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।
    धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।