बिजनौर में ससुर की हत्या करने का आरोपी दामाद गिरफ्तार

    0
    28

    दामाद और बेटी का झगडा निपटाने गए ससुर पर नल की हत्थी से हमला कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी दामाद मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
    दरअसल आपको बता दे कि बिजनौर के नगीना के फतेहपुर के रहने वाले मोनू से नाई वाला के रहने वाले टीकम की पुत्री गीता की शादी 14 साल पहले हुई थी। 24 फरवरी की देर रात मोनू का अपनी पत्नी गीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की सूचना पर गीता के पिता टीकम अन्य परिजनों के साथ उसकी सुसराल विवाद सुलझाने पहुंचे थे। इसी दौरान दामाद मोनू ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर ससुर टीकम पर नल के हत्थी से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, और मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपी दामाद सहित तीनों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी दामाद मोनू को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।