धामपुर शुगर मिल की यूनिट डीण्एसण्एम केमिकल्स में श्रीमान सहायक निदेशक कारखाना सुरेंद्र बहादुर के द्वारा प्रेषित पत्र के अनुपालन में ऑन साइट इमरजेंसी प्लान का द्वितीय पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर रामानंद शर्मा अग्निशमन अधिकारीए धामपुरए और उनकी टीम के द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया। चूँकि धामपुर शुगर मिल की डिस्टलरी इकाई अति खतरनाक श्रेणी के अंतर्गत आच्छादित है। कारखाना अधिनियमए 1948 के प्रावधानो के अंतर्गत वर्ष में दो बार ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास किए जाने का प्रावधान है। जिसमें स्थानीय संकट समूह समिति के द्वारा भीए प्रतिभागीता की जाती है। मॉकड्रिल का आयोजन पैसो टैंको के पास किया गया। जिसमें धामपुर शुगर मिल के सेफ्टी ऑफिसर भरत भूषण बरनी के द्वारा फैक्ट्री में स्थापित विभिन्न अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके तत्काल आग बुझाने के लिए प्रयास किया गयाए जो पूरी तरह से सफल रहा। इस अवसर पर डिस्टलरी हेड जितेश गुप्ताए सेक्शन हेडए कपिल देव सिंहए और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर उपस्थित मैकेनिकल टीम के मोहित वशिष्ठ के द्वाराए सूचना पाने पर आग पर काबू पाने के लिए समस्त फायर उपकरणों को क्रियाशील करके सफलतापूर्वक उपकरणों का संचालन करवाया। अनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूरा कंट्रोल यूनिट हेड सुभाष पांडेय के देखरेख में हुआ। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ताए डॉक्टर पंकज किशोरए श्रीवास्तवए कमल सिंह पंवारए राने सिंहए शरद गहलोतए संजय त्यागीए राजीव कौशिकएओंकार सिंह एजय राम यादवए नरदेव सिंहए सुरेंद्र सिंहए प्रवीण भारतीयाए सुरेश मंत्रीए मोहम्मद आबिदए मोहम्मद आसिफए अर्पन सैनीए आब्जर्वर के रूप में तरुण राणाए और वेंकटेश चलिकीए आदि श्रमिक कर्मचारी उपस्थित रहे। मार्क ड्रिल के सफलतापूर्वक समापन के बाद अग्नि शमन अधिकारी को जितेश गुप्ताए एवं विजय गुप्ता द्वारा प्लांटर देकर के सम्मानित किया गया