धामपुर नगीना मार्ग स्थित रामलीला बाग में संपन्न हुए विशाल विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव मे मध्य प्रदेश से पधारी बाबा खाटू श्याम के दरबार की दीवानी अनुष्का, एवं अधिष्ठा ने अपने विभिन्न भजनों की प्रभावी प्रस्तुतियों से, समां बांधते हुए, बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु समूह को बाबा खाटू श्याम के दरबार से, संबंधित पारंपरिक जयकारो को सामूहिक रूप में, उच्चरित करने के लिए मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त बरेली से पधारे बाबा खाटू श्याम के दरबार के प्रसिद्ध भजन गायक राम, और श्याम के भी सभी भजनों को बेहद पसंद किया गया। कुल मिलाकर धामपुर में अब तक आयोजित हुए, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में बीती रात संपन्न हुआ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव ऐतिहासिक, एवं अभूतपूर्व रहा। जिसको अनेकों प्रकार की उपलब्धियां से परिपूर्ण कहा जाए तो, संभवत अतिशयोक्ति न होगी धार्मिक संस्था श्री श्याम सखा मंडल की ओर से, जद्वितीय वार्षिक उत्सव के अंतर्गत, आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया। इस दौरान संकट मोचन श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम के महंत राहुल अग्रवाल महाराज को मंच पर, जय जयकार के बीच विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशाल समूह के रूप में नगर के विभिन्न भागों, तथा आसपास के ग्रामों से पहुंचे श्रद्धालु की रात्रि से प्रारंभ हुए, इस कार्यक्रम में, श्रद्धालुओं ने मध्य प्रदेश से पधारी दोनों भजन गायिकाओं, तथा बरेली से पधारे राम, और श्याम से बार बार आग्रह करते हुए, अनेक भजनों का लाभ उठाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की जय लखदातार की जय नीले वाले की जय, तीन बाण धारी की जय, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, आदि पारंपरिक जयकारों से कार्यक्रम स्थल को गुंजा दिया। कार्यक्रम में अखंड ज्योति, इत्र वर्षा पुष्प वर्षा अलौकिक शृंगार 56 भोग आदि से, संबंधित सभी प्रक्रियाओं को भी पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराया गया