बिजनौर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 24 में स्थित ट्यूबवेल खराब होने से पिछले 3 महीने से गन्दा और रेतीला पानी पीने को वार्ड के लोग मजबूर है। वार्ड वासियों ने पालिका प्रशासन से जल्द नए ट्यूबवेल के निर्माण की मांग की। पानी की सप्लाई ठीक नही होने के चलते लोग परेशान है शिकायत के बाद भी पालिका प्रशासन कुम्भ करण की नींद सोया हुआ है।
दरअसल बिजनौर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 जुलाहान के लोग पिछले 3 महीने से ट्यूबवेल खराब होने के चलते एक तरफ जहां पानी की बून्द को तरस रहे हैं। तो वहीं गंदा और रेतीला पानी पीने से इलाके के लोग बीमार हो रहे हैं, नगर पालिका प्रशासन व चेयरपर्सन से शिकायत के बावजूद अभी तक नए ट्यूबवेल का बोर कराकर निर्माण भी नहीं कराया गया है। वार्ड के रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीने से वार्ड 24 जुलाहान मोहल्ले में स्थित जेल के पीछे नगर पालिका का ट्यूबवेल खराब हो गया है। जिसके चलते ट्यूबवेल से पानी गन्दा और रेतीला आ रहा है। जो पाइपलाइन से होकर के उनके घरों की टंकी में पहुंच रहा है। अन्य कोई साधन न होने के चलते वार्ड के करीब 5 हजार लोग जिसमे तीन हज़ार से ज़्यादा वोटर है, इस गंदे पानी पीने को मजबूर हैं। वार्ड वासियों कहना है कि एक तो पहले से ही पानी की सप्लाई ठीक नही है, और अब गन्दा पानी आने से लोग बीमार हो रहे है।
वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार चेयरपर्सन व पालिका के अफसरो से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। तो वहीं वार्ड सभासद तुफैल अहमद ने वैकल्पिक व्यवस्था कराकर मोहल्ले में पानी के टैंकर खड़े करवा दिए हैं। लेकिन उससे भी काम नहीं चल रहा है घर के अंदर नहाने धोने खाने पीने से लेकर हर जरूरत में पानी का इस्तेमाल होता है। पानी नही आने से काफी दिक्कतें हो रही गई।
उधर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है, कि कार्ययोजना स्वीकृत हो गई है। जल्द ही नए ट्यूबवेल का निमार्ण कराया जायेगा।