तेज रफ्तार ट्रक और नियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री में घुसा

0
31

तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री में घुसा। कई घंटे लगा रहा जाम। बड़ा हादसा होने से बचा।
बिजनौर के नूरपुर मे बीती रात एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री पर लटक गया जिसके कारण हाइवे पर कई घंटो तक जाम लगा रहा । गनीमत यह रही की उस समय ट्रक की चपेट मे कोई दूसरा वाहन नही आया वरना बड़ा हदसा हो सकता था ,हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर पहुंची और जाम को खुलवाने मे जुट गई।
बताया जा रहा है कि भूसे से भरा ट्रक संभल के रजपुरा से आ रहा था जोकि धामपुर मील मे जा रहा था। इस दौरान नूरपुर की गोरक्षाधाम पुलिस चौकी के निकट पड़ने वाले पुल पर अनियंत्रित होकर बाउंड्री मे घुस गया ये हादसा लगभग बीती देर रात हुआ। आपको बता दें। कि पुल की चौड़ाई कम होने की वजह से पुल पर कई घंटो जाम लगा रहा जिसकी सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। और दूसरा ट्रक बुलवाकर भूसा उसमे भरवाया और ट्रक को पुल से हटवाया बताया जा रहा है की ट्रक अगर बाउंड्री मे नही घुसता तो कई छोटे वाहन ट्रक की चपेट मे आ सकते थे। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने कई घंटो की मेहनत के बाद जाम खुलवाकर पुल को चालू करवा दिया है।