जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा ग्राम लक्खुवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तदुपरांत छाछरी टीप स्थित गौशाला का भी विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया। प्राइमरी स्कूल, ग्राम लक्खुवाला में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को जांचने के लिए छात्र से किताब पढ़वाई गई, जिसे छात्रा ने सही तौर पर पढ़ा। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि स्कूल एवं उसके प्रांगण में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तथा खाली जगह पर वृक्षारोपण का कार्य कराएं।
छाछरी टीप स्थित गौशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने केयरटेकर को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंश को नियमित रूप से चारा एवं पानी उपलब्ध कराते रहें और खाली जगह पर वृक्षारोपण करें। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि संरक्षित गोवंशों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करें और जो पशु बीमार अवस्था में मिले तो उसका समुचित उपचार करें। इस अवसर पर उन्होंने गोआश्रय स्थल एवं परिसर में विशेष साफ़ सफाई के लिए भी केयरटेकर को निर्देशित किया।
होम ताज़ा खबरें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा ग्राम लक्खुवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय का किया...