बसपा में घमासान तेज़, 36 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

0
283

 

 

 

 

बसपा का मूल वोट माने जाने वाले दलित समाज में बसपा के खिलाफ विरोध के स्वर तेज होते जा रहे है बिजनौर में एक बार फिर दलितो और बसपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया, बसपा कार्यकर्ताओं और दलित समाज के लोगो ने बसपा कार्यालय पहुंचकर पश्चिमी यूपी के पूर्व प्रभारी और मुरादाबाद बरेली के मण्डल कार्डिेनेटर गिरीशचंद्र के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और गिरीषचन्द्र को पार्टी के बाहर करने की मांग उठाई, विरोध के चलते चांदपुर विधानसभा के 36 दलित पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया, दरअसल बिजनौर बसपा में दलित पदाधिकारियों की अनदेखी के चलते बसपा में घमासान मचा हुआ है अभी हाल ही में राजनीति के चलते मण्डल कार्डिनेटर द्वारा 15 साल से बसपा जिलाध्यक्ष रहे जितेन्द्र सागर और 2 बार विधायक चुने गये इकबाल ठेकेदार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, तभी से पार्टी में मचा घमासान तेज हो गया, इसी के चलते आज चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा के 36 दलित पदाधिकारियों ने मण्डल कार्डिनेटर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दे दिया
उधर शेरकोट में भी मण्डल कार्डिनेटर के खिलाफ जोरदार विरोध देखने को मिला, जहां बसपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि मण्डल कार्डिनेटर गिरीशचंद्र का पुतला भी फूंका, बसपाईयों का आरोप है कि पुराने लोगो को बसपा से बाहर किया जा रहा है प्रदर्शनकारी बसपाईयों ने मण्डल कार्डिनेटर को बसपा से बाहर करने की भी मांग की