जनपद बिजनौर में लगातार गुलदारो के आतंक से ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हुआ हे हाहाकार

0
12

बिजनौर जनपद में लगातार गुलदारो के आतंक से, ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। किसान संगठनों द्वारा वन विभाग और जिले के प्रशासन से जनपद को गुलदार मुक्त किए जाने की मांग की जा रही है। उसी कड़ी में समाजवादी पार्टी द्वारा, कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन को, अपना समर्थन दिया गया और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर, जनपद को जल्द से जल्द गुलदार मुक्त किए जाने की मांग की गई। आपको बता दें कि जनपद बिजनौर में आदमखोर गुलदारो से अब तक 13 लोगों की मौते हो चुकी हैं। आदमखोर गुलदार हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं, तो वहीं गुलदारो के हमले में अब तक दर्जनों से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। उसी को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया, और जिला अधिकारी उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। और जनपद को गुलदार मुक्त किए जाने की मांग की। साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायक ने आगामी विधानसभा सत्र में आदमखोर गुलदारो का मुद्दा सदन में उठाने की बात कही।