जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का आकस्मिक रूप से किया गया निरीक्षण

0
21

जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा, बिजनौर में आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं वन विभाग द्वारा, की जा रही कार्यवाही का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट द्वारा, गुलदार को ट्रैक कर उसे पकड़ने के लिए किस भी प्रकार की समुचित रणनिति न बनाए जाने, तथा ट्रेंकुलाइजर के लिए अपेक्षित संख्या में डॉक्टर्स न होने तथा अन्य संसाधन का अभाव पाए जाने पर, उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि, इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए समुचित रणनीति बनाएं, और सर्चिघ टीमों की संख्या में भी वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनको भरपूर सहयोग करने के लिए तत्पर है, उनको जिस सामग्री अथवा संसाधन की आवश्यकता होगी उसकी सूची उन्हें उपलब्ध कराएं, ताकि उनका यथाशीघ्र प्रबंध किया जा सके। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा इस अवसर पर, उपस्थित ग्रामीण बंधुओं का आह्वान किया गया। कि जंगल में किसी भी अवस्था में अकेले न जाएं, और जरूरत पड़ने पर ही खेतों में लाठी डंडे लेकर ग्रुप के साथ जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि का खतरा न होने पाए। उन्होंने ग्राम वासियों को सलाह दी कि जंगल, खेत में जाते वक्त हेलमेट, गर्दन व सीने के बचाव के लिए कवर का प्रयोग करें। ताकि गुलदार के अचानक किए गए, हमले से उनकी जान सुरक्षित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों में सहयोग प्रदान करें और गुलदार से सुरक्षित रहने के लिए भी सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करें।