अफज़लगढ़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अफज़लगढ़ भरत कुमार सोनकर रहे।
दरअसल, अफज़लगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल, सचिन कुमार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अफज़लगढ़, भरत कुमार सोनकर रहे। अफज़लगढ़ थाना अध्यक्ष हमबीर सिंह जादौन, अनिल कुमार रस्तोगी व कई स्कूलों के अध्यापकों व अध्यापिकाऔ ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल सचिन कुमार ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला। सड़क सुरक्षा के लिए स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा के महत्व पर ध्यान देना चाहिए। छोटे बच्चे युवाओ को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करना जरूरी है। थानाध्यक्ष हमबीर सिंह जादौन ने कहा कि, हर व्यक्ति को सुरक्षित रूप से सड़कों पर जाते समय, सुरक्षा साधनों का उपयोग करना चाहिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अफज़लगढ़, भरत कुमार ने भी यातायात के नियमों पर जागरूक और सतर्क रहने को कहा।