चांदपुर के अंतर्गत पांडव नगर पुलिस चौकी के इर्द गिर्द बाढ़ ने मचाई तबाही। बाढ़ के पानी से सड़क कट कर बड़े गड्ढों में हुई तबदील।
दरअसल आपको बता दें, बिजनौर जिले के थाना चांदपुर अंतर्गत जिले की सीमा पर, पांडव नगर पुलिस चौकी स्थापित है। इस चौकी से दो रास्ते जाते हैं, एक दत्तियाना को तथा दूसरा हस्तिनापुर को। 15 दिन पूर्व आई बाढ़ में उत्तर दिशा से बाढ़ के पानी का प्रेशर पांडव नगर पुलिस चौकी के सामने बना हुआ था। जिस कारण हस्तिनापुर मार्ग एवं दतियाना मार्ग पर पानी से सड़क एवं मिट्टी का कटान शुरू हो गया था। यहां पर 2 से 3 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस स्थान को कम से कम 3 फुट भराव करके ऊपर उठाया जाना आवश्यक है। अन्यथा भविष्य में आने वाली बाढ़ आपदा से फिर इसी तरह के नुकसान होने की संभावना है। फिलहाल अभी सड़क की मरम्मत होने के आसार नहीं है, क्योंकि वर्षा ऋतु चल रही है। किसी भी समय वर्षा होने अथवा बाढ़ आने से इनकार नहीं किया जा सकता। अक्टूबर माह में वर्षा ऋतु के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो सकता है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। जैसा निर्देश होगा वैसा ही कार्य किया जाएगा।