नजीबाबाद रेलवे स्टेशन व चंदक रेलवे स्टेशन इलाकों में कई दिन से हो रही मूसलाधार आफत की बारिश से जहाँ लोगो का जीना मुहाल हो चला है। तो वहीं ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिर में भी तबाही मच रही हैं। बारिश से रेलवे ट्रेक पर पानी व मलबा आने से आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेन को अधूरे सफर के बीच रोक दिया गया। जिसकी वजह से सैकड़ो मुसाफिर भूखे प्यासे रेलवे स्टेशन पर परेशान नज़र आ रहे है।कहते है कि, कुदरत की मार के आगे सब बेबस है। यूपी से लेकर उत्तराखंड में बेतहाशा बारिश ने पिछले कई दिनों से ऐसी तबाही मचाई की चारो तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से पानी व मलबे में रेलवे ट्रैक दिखाई नही पड़ रहे है। बल्कि ऐसे दिख रहे है। कि मानो कूड़े का भारी भरकम ढ़ेर हो। उत्तराखंड में मौजूद लक्सर रेल्वे ट्रेक पर हालत ज़्यादा खराब होने की वजह से, रेलवे विभाग के अफसरों ने तकरीबन 6 एस्क्सप्रेस ट्रैन को, फिलहाल बीच मे ही, यानी नजीबाबाद रेलवे स्टेशन व चंदक रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। जबकि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से बनकर जाने वाले प्रयागराज ट्रेन को मौसम खराब होने की वजह से रद्द कर दी गई। तबाही मचाने वाली बारिश की मार ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों को भी झेलनी पड़ रही है। भूखे प्यासे मुसाफिर आधे अधूरे सफर को पूरा करने के लिए स्टेशन पर भटक रहे है। रेलवे विभाग के अफसरों से जानकारी जुटाने में जुटे है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।