रेहड़ के अमानगढ़ रेन्ज के कैम्प कार्यालय परयूपी ब उत्तराखंड के वन अधिकारियों ने वन क्षेत्र वन्य जीवों से जुड़ी समस्याओं से, निबटने के लिए बैठक का आयोजन किया।
यूपी व उत्तराखण्ड के वन अधिकारीयो की एक सयुक्त बैठक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें वन्य जीवो सम्बंधित समस्याओं से निबटने के लिए सयुक्त गश्त। मानव वन्य जीव संघर्ष नियंत्रण हेतु रेस्क्यू अभियान। बॉर्डर एरिया पर गुलदार प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सघन कॉम्बिंग अभियान। नियमित रूप से गश्त। ड्रोन। कैमराट्रैप के माध्यम से गुलदार के मूवमेंट की मॉनिटरिंग साथ ही गुलदार के व्यवहार को समझने तथा घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेषज्ञों एवम पशु चिकित्सको की सेवाएं सहितरैपिड रिस्पॉस टीम के गठन पर सहमति बनाई गई। इस अवसर पर प्रभारी सीसीएफ बरेली विजय सिंह। सीएफ मुरादाबाद रमेश चन्द्रा। सीएफ तराई पश्चिमी वृत दीपचन्द्र आर्य। डीएफओ बिजनोर अरुण कुमार सिंह। डीएफओ तराई पश्चिमी प्रकाश चन्द्र आर्य। एसडीओ अंशुमान मित्तल व ज्ञान सिह। रेंजर अमानगढ़ खुशबू उपाध्याय। रेंजर नगीना प्रदीप शर्मा सहित रेंज स्टाफ उपस्थित रहा।