समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं

0
61

चांदपुर तहसील के विशाल सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 3 का निस्तारण किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदय के सख्त निर्देश है, कि शिकायतों का निस्तारण अगर एक पक्षीय किया जाएगा तो उस अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्राम समाज, खलियान, नदी की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट की मॉनिटरिंग करने के लिए उप जिलाधिकारी चांदपुर को कहा कि शिकायतों का 50 प्रतिषत निस्तारण आप स्वयं देखें और 50 प्रतिषत निस्तारण को नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों से कराये। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लेखपाल व कानूनगो समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का विवरण अपने पास रखेंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक लेखपाल को यह पता होना चाहिए कि मेरी ग्राम पंचायत में किस बात को लेकर विवाद है, तथा किन किन लोगों ने ग्राम समाज, पोखर, तालाब, खलिहान और नदी की जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि हम स्वयं आकर किसी भी गांव की स्थिति का सत्यापन करेंगे अगर लेखपाल व कानूनगो गांव की बिगड़ी स्थिति को बताने में सक्षम नहीं होंगे तो उनके भी कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक लेखपाल एवं कानूनगो के पास गांव में विवाद की स्थिति की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिनके पास जानकारी नहीं होगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में समाज कल्याण बेसिक शिक्षा स्वास्थ्य नगरपालिका कृषि पशुपालन बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील दिवस में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 3 का निस्तारण किया गया।