थाना समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी गई, और मौके पर सभी समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए

0
22

चांदपुर के कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादीयों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। थाना समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर सभी समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए।
प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को प्रदेश के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन कराया जाता है। थाना समाधान दिवस में पुलिस अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचकर जन समस्या सुनते हैं। और समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान कराया जाता है। जन समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश कर रखे है। जन समस्याओं को लेकर समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाए। इसी के मद्देनजर चांदपुर कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी, सर्वम सिंह एवं उप जिलाधिकारी रीतु सिंह द्वारा जन समस्याये सुनी गई। थाना समाधान दिवस में मात्र 7 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कराया गया है। अन्य शिकायतों के लिए टीम बनाकर शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण कराए जाने के आदेश दे दिए गए हैं