बिजनौर में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती

0
7

बिजनौर शहर सहित जिले भर में महावीर जयंती मनाई गई इस दिन जैन मंदिरों में जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर श्रीमहावीर भगवान जी के जन्म कल्याणक का उत्सव मनाया गया। भगवान महावीर जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में सबसे अंतिम तीर्थंकर थे। जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान महावीर ने 12 वर्षों की कठिन तपस्या की और अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त की थी। महावीर जयंती के दिन जैन मंदिरों में विधिवत पूजा की गई। फिर इन्हें फूलों से सजाया गया इस दौरान शहर के जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो सदर बाजार, डाकघर चौराहा, सिविल लाइन, नई बस्ती होते हुए निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला और पुरुष शामिल हुए जैन मत को मानने वाले लोगों के लिए यह पर्व बहुत खास होता है। वर्तमान शासन नायक अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर के जन्मदिवस का यह दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन लोग घरों में महावीर चालीसा का पाठ भी करवाते हैं।