150 वर्ष पुराना सिद्धपीठ भक्तों की आस्था का केंद्र

0
27

झालू के मोहल्ला जोशियान में स्थित मां काली का प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर आस्था का प्रतीक है। प्रचीन मन्दिर 150 वर्ष से भी पुराना है। मंदिर में झालू से ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र व दूर दराज से श्रद्धालु मंदिर में आकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। मन्दिर परिसर में नौ देवियो हनुमान जी राम दरबार भैरव जी शनिदेव जी भूरे मल देवता की मूर्तियां विराजमान है। नवरात्रों में मंदिर को फूल मालाओं झालर आदि से भव्य रूप मे सजाया जाता है। नवरात्रों में अखंड ज्योति प्रज्वलित कर मां के नौ स्वरूपो की विधि विधान से पूजा अर्चना कर आराधना की जाती है। मंदिर में प्रतिदिन शाम को भव्य आरती का आयोजन किया जाता है। तो वही नवरात्रो के दिनों में सैकड़ो श्रद्धालु आरती में पहुंचकर धर्म लाभ लेते हैं। इस वर्ष मन्दिर के प्रांगण में अष्टमी को अखण्ड पाठ शुरू होकर नवमी को समापन होगा। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा बताते हैं कि मां काली से सच्चे मन से जो भी भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मां काली की आराध्य करता है मां काली उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती हैं