बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आजमहात्मा विदुर सभागार कलेक्ट्रेट में लू गर्मी बचाव व संभावित सुखे से निपटने की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
उन्होंने कहा कि लू गर्मी के मद्देनजर सभी संबंधित विभाग अपनी अपनी तैयारी समय से पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सवास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्पतालों में लू से प्रभावित व्यक्तियों के ईलाज की विशेष व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवा आदि की व्यवस्था के साथ साथ ही आवश्यकतानुसार अन्य अति आवश्यक स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सा दल एवं वाहन की समुचित व्यवस्था भी हो ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावितों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा कि लू में बचाव के लिये विशेषकर बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए।