धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद में दलित तथा चौहान बिरादरी के बीच होली के दिन हुए विवाद में मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। झगड़े में घायल लोग ग्राम प्रधान राजू चौहान तथा पूर्व प्रधानपति शानू सिसोदिया के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के समक्ष दलित समुदाय के लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर रोष जताया। गांव में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने उत्तेजित ग्रामीणों को शांत करते हुए मामले को तूल न देने तथा समाधान निकालने का सुझाव रखा। इस दौरान पूर्व प्रधान,शानू सिसोदिया,परवेंद्र कुमार,परविंदर चौहान, सुनील कुमार, रॉकी सिंह, रोहिताश सिंह, आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।