बिजनौर के एक निजी बैंकट हाॅल में पश्चिमी उत्तर प्रादेष उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारी कुंभ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बिजनौर की भूमि एक पावन भूमि है। और यहां का वातावरण उद्योग के लिए बहुत ही अनुकूल है। उन्होंने कहा कि बिजनौर को कृषि व व्यापार के क्षेत्र में एक अलग पहचान मिल रही है। यहां के किसान कृषि के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहें है। बिजनौर के उद्यमियों से कहा कि वह कृषि के क्षेत्र में भी पूंजीं को निवेश करें और कृषि को उद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। प्रदेश सरकार उद्यमियों की सहायता के लिए कटिबद्व है। और प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने के लिये निरन्तर गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि उद्यमियों को उद्यम व व्यापार करने के लिए सुरिक्षत एवं शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध हो।