धरने पर बिलाई शुगर मिल जी0एम0 को बनाया बंधक

0
147

बिजनौर कलेक्ट्रेट में कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा सोमवार से दिए जा रहे धरने में मंगलवार की देर शाम किसानों ने बिलाई शुगर मिल के जीएम को गन्ना भुगतान ना होने से नाराज होकर बंधक बना कर दरी पर बिठा दिया। उसके बाद उन्होंने ने गन्ना भुगतान जल्द कराए जाने की मांग की।

दरअसल बिजनौर कलेक्ट्रेट में सोमवार से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले दर्जनों किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। जो मंगलवार देर रात तक चलता रहा। मंगलवार की देर शाम को बिलाई शुगर मिल के जीएम वार्ता करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिसके बाद गुस्साए किसानों ने जीएम को कलेक्ट्रेट में धरना स्थल पर ही बंधक बना लिया। किसान यूनियन के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर का कहना है की बिलाई शुगर मिल पर पिछले साल का 60 करोड़ रुपया गन्ने का बकाया है। जबकि इस साल का भी 200 करोड़ से ज्यादा का गन्ना भुगतान रुका हुआ है। आज अन्य मिल वालों से वार्ता हुई थी उन्होंने जल्द भुगतान की बात कही आज बिलाई शुगर मिल के जीएम को अपने बीच में बंधक बनाकर रोक लिया है। जब तक गन्ना भुगतान नहीं होगा तब तक उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा।